Hindi

इस शहर में कार लेकर जाना मना है, साइकिल-घोड़ागाड़ी से चलते हैं लोग

Hindi

यहां नहीं चलती गाड़ी

दुनियाभर में शायद ही कोई ऐसा हो, जिसे कार से चलना पसंद न हो, लेकिन एक शहर ऐसा है, जहां कार नहीं चलती है। वहां 100 साल से ज्यादा समय से कार बैन किया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

किस शहर में कार बैन है

अमेरिका (America) के मिशिगन में मौजूद मैकिनैक द्वीप पर आज भी कोई गाड़ी नहीं चलती है।

Image credits: freepik
Hindi

127 साल से गाड़ियों पर बैन

मैकिनैक द्वीप पर 1898 में गाड़ियों पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद कभी वहां वाहन नहीं चले हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

गाड़ी नहीं तो कैसे चलते हैं लोग

इस द्वीप पर रहने वाले लोग घोड़ागाड़ी से चलना पसंद करते हैं। कुछ लोग साइकिल से एक से दूसरी जगह जाते हैं। घोड़ागाड़ी यहां की शान की सवारी कही जाती है।

Image credits: freepik
Hindi

गाड़ियों पर बैन क्यों

मैकिनैक द्वीप को शोरगुल और पॉल्यूशन से बचाने के लिए वहां कार या किसी व्हीकल पर बैन लगाया गया था। यहां की सड़कें गाड़ियों के लिए नहीं बल्कि घोड़ा गाड़ी के लिए बनी हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या पाबंदी के बाद कभी कोई गाड़ी आई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1923 में इस द्वीप पर एक शख्स पर्सनल यूज के लिए गाड़ी लेकर आया था, जिसके बाद वहां के लोगों ने इस पर कानून बना दिया कि पर्सनल यूज के लिए भी गाड़ी नहीं चलेगी।

Image credits: Pexels
Hindi

द्वीप पर कितने लोग रहते हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गर्मी के मौसम में बाहर से लोग इस द्वीप पर आते हैं, जब यहां की आबादी बढ़कर 15 हजार के करीब पहुंच जाती है।

Image Credits: Getty