दुनियाभर में शायद ही कोई ऐसा हो, जिसे कार से चलना पसंद न हो, लेकिन एक शहर ऐसा है, जहां कार नहीं चलती है। वहां 100 साल से ज्यादा समय से कार बैन किया गया है।
अमेरिका (America) के मिशिगन में मौजूद मैकिनैक द्वीप पर आज भी कोई गाड़ी नहीं चलती है।
मैकिनैक द्वीप पर 1898 में गाड़ियों पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद कभी वहां वाहन नहीं चले हैं।
इस द्वीप पर रहने वाले लोग घोड़ागाड़ी से चलना पसंद करते हैं। कुछ लोग साइकिल से एक से दूसरी जगह जाते हैं। घोड़ागाड़ी यहां की शान की सवारी कही जाती है।
मैकिनैक द्वीप को शोरगुल और पॉल्यूशन से बचाने के लिए वहां कार या किसी व्हीकल पर बैन लगाया गया था। यहां की सड़कें गाड़ियों के लिए नहीं बल्कि घोड़ा गाड़ी के लिए बनी हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1923 में इस द्वीप पर एक शख्स पर्सनल यूज के लिए गाड़ी लेकर आया था, जिसके बाद वहां के लोगों ने इस पर कानून बना दिया कि पर्सनल यूज के लिए भी गाड़ी नहीं चलेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गर्मी के मौसम में बाहर से लोग इस द्वीप पर आते हैं, जब यहां की आबादी बढ़कर 15 हजार के करीब पहुंच जाती है।