Cars

गर्मी में इलेक्ट्रिक कार का हाल न हो जाए बेहाल, 10 बातों का रखें ख्याल

Image credits: Freepik

1. बैटरी का टेंपरेचर

गर्मी में इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी का तापमान बढ़ जाता है। जिससे इसकी क्षमता और रेंज कम भी हो सकती है। ऐसे में कार को धूप की बजाय छाया में खड़ी करें। सनस्क्रीन कवर से ढकें।

Image credits: Pexels

2. पार्किंग ठंडी जगह ही करें

गर्मियों में इलेक्ट्रिक कार को जब भी पार्क करें तो उसे किसी ठंडी जगह ही पार्क करें, ताकि उसका तापमान ज्यादा न बढ़े।

Image credits: Freepik

3. प्री-कूलिंग का ध्यान रखें

कार छांव में खड़ी है और कहीं लेकर निकल रहे हैं तो पहले एसी चलाकर उसे ठंडा कर लें, ताकि बैटरी पर ज्यादा दबाव न पड़े।

Image credits: Freepik

4. गैरजरूरी चीजों का यूज न करें

गर्मी में कार में एसी का ज्यादा इस्तेमाल होता है। इलेक्ट्रिक कार में ऐसा करने से बैटरी की खपत बढ़ जाती है। इसलिए अगर जरूरत न हो तो एसी न चलाएं, उसकी जगह विंडो को खोलें।

Image credits: Freepik

5. चार्जिंग

इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को कभी भी 100 परसेंट चार्ज न करें। 80 फीसदी तक चार्जिंग सही है। ज्यादा चार्ज करने से बैटरी पर दबाव बढ़ेगा और दिक्कतें आ सकती हैं।

Image credits: Pexels

6. रीजेनरेटिव ब्रेकिंग

इलेक्ट्रिक कार लेकर निकल रहे हैं तो डाउनहिल या ट्रैफिक में रुकने पर रीजनरेटिव ब्रेकिंग का यूज करें। ऐसा करने से ब्रेक के समय जो ऊर्जा पैदा होती है, वापस बैटरी में चली जाती है।

Image credits: Getty

7. अचानक से ब्रेक न लगाएं

जब भी इलेक्ट्रिक कार की स्पीड तेज करते हैं और अचानक से ब्रेक लगाते हैं तो उसकी बैटरी खपत बढ़ जाती है। ऐसे में धीरे-धीरे ही गाड़ी का ब्रेक लगाएं और ड्राइविंग स्टाइल में बदलाव लाएं।

Image credits: Freepik

8. टायर प्रेशर

गर्मियों में इलेक्ट्रिक कारों के टायर की हवा कम न होने दें, क्योंकि इसका असर रेंज पर पड़ सकता है। इससे टायर फटने का भी जोखिम हो सकता है। समय-समय पर टायर प्रेशर चेक करते रहें।

Image credits: pexels

9. मेंटेनेंस

गर्मी के मौसम में इलेक्ट्रिक कार का सही रखरखाव करें। रेगुलर तौर पर जांच करवाएं। इससे बैटरी की लाइफ बनी रहती है।

Image credits: Pexels

10. लॉन्ग ट्रिप पर निकलने से पहले ध्यान दें

जब भी इलेक्ट्रिक कार लेकर लंबे सफर पर निकलें तो पहले मौसम का हाल जान लें। गर्मी ज्यादा होने पर बीच-बीच में चार्जिंग का प्लान बना लें।

Image credits: Freepik