Cars

कार में छुपकर बैठी है जानलेवा बीमारी, हो जाएं सावधान !

Image credits: Pexels

कार में जानलेवा बीमारी

एक रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि कार में सफर करना कैंसर का कारण बन सकता है। इसकी वजह से सेहत को गंभीर नुकसान हो सकता है।

Image credits: Freepik

क्या है नई स्टडी

पर्यावरण विज्ञान और प्रौद्योगिकी की एक स्टडी में शोधकर्ताओं ने 2015 से लेकर 2022 तक एक मॉडल साल के साथ 101 इलेक्ट्रिक, गैस और हाइब्रिड कारों की केबिन की हवा का विश्लेषण किया।

Image credits: Pexels

कार में कैंसर वाले केमिकल

इस स्टडी में पता चला है कि 99% कारों में TCIPP नाम का लौ रिटार्डेंट पाया जाता है। ज्यादातर कारों में दो और फ्लेम रिटार्डेंट, TDCIPP, TCIP भी होते हैं, जो कैंसर का कारण हैं।

Image credits: Pexels

क्या-क्या नुकसान

वैज्ञानिकों का कहना है कि कार में मिलने वाली फ्लेम रिटार्डेंट न्यूरोलॉजिकल और प्रजनन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में कार सावधानी से चलाना चाहिए।

Image credits: Pexels

कार चलाते समय रहें सावधान

इस स्टडी में बताया गया कि गर्मियों में जहरीले फ्लेम रिटार्डेंट का लेवल ज्यादा पाया गया, क्योंकि गर्मी से केमिकल्स ज्यादा निकलते हैं, इसलिए सावधान रहना चाहिए।

Image credits: Freepik

कार की केबिन की हवा में कैंसर

शोधकर्ताओं ने बताया कि कार केबिन की हवा में कैंसर पैदा करने वाले कंपाउंड्स का सोर्स सीट फोम है। कार बनाने वाले सीट फोम और दूसरी चीजों में केमिकल्स को जोड़ा जाता है।

Image credits: Freepik

कैसे बचें

स्टडी की लेखिका और ग्रीन साइंस पॉलिसी इंस्टीट्यूट की साइंटिस्ट लिडिया जाहल ने कहा कि कार की विंडो खोलकर छाया में पार्क कर जहरीले फ्लेम रिटार्डेंट से खुद को बचा सकते हैं।

Image credits: Getty