1 कार बनाने में कितना आता है खर्च? आप तक आने में इतनी बढ़ जाती है कीमत
Cars May 06 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
1 कार बनाने का खर्च
स्क्रैच से कार बनाने का खर्च कुछ हजार से सैकड़ों हजार डॉलर तक हो सकती है। बेसिक कार 4,17,321 रुपए से 12,51,964 रुपए और लग्जरी कार बनाने में 4,17,32,150 रुपए खर्च हो सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
हर कार की अलग-अलग मेकिंग कॉस्ट
कार बनाने का खर्च कंपोनेंट्स, लेबर कॉस्ट, शिपिंग कॉस्ट, टैक्स और फीस पर निर्भर करता है। यही कारण है कि अलग-अलग कार बनाने की लागत अलग-अलग होती है।
Image credits: Freepik
Hindi
कार बनाने से पहले की प्रक्रिया
कार बनाने से पहले, लागत, समय, स्किल लेवल का सर्वे होता है। कार बनाना जटिल प्रक्रिया होता है। इसमें सुरक्षा और कानूनी नियमों का पालन करना होता है। मॉडल रिसर्च भी इंपॉर्टेंट होता है।
Image credits: Freepik
Hindi
कार के पार्ट्स कितने में आते हैं
मॉडल के आधार पर पार्ट्स और कंपोनेंट्स की कीमतें अलग-अलग होती हैं। इसकी लागत कुछ सौ डॉलर से लेकर 10,000 डॉलर तक हो सकती है। इस्तेमाल से पहले इसका भी रिसर्च किया जाता है।
Image credits: Freepik
Hindi
कार की कीमत कैसे तय होती है
कार बनाने वाली कंपनियां कार की कीमत प्रोडक्शन कॉस्ट, ओवरहेड कॉस्ट, मार्केटिंग, एडवरटाइजमेंट कॉस्ट, टैक्स, फीस, कॉम्पिटेटिव ओवरव्, लेबर, मैटेरियल, रिसर्च कॉस्ट पर कीमत तय करती हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
क्या दूसरे कारों को देखर तय होती है कार कीमतें
कंपनियां नई कारों की कीमत तय करने से पहले उसके मुकाबले और कंप्टीटर्स की प्राइस वैल्यू का आंकलन भी करती हैं। इसके बाद कार की कीमत तय होती है।
Image credits: Freepik
Hindi
पॉपुलर कारों को बनाने का खर्च
टोयोटा कोरोला बनाने का कॉस्ट 7,500 डॉलर यान 6,25,982 रुपए से शुरू होती है जबकि टेस्ला मॉडल एस बनाने का खर्च 75,000 डॉलर यानी करीब 62,59,822 रुपए से शुरू होती है।