लंबे सफर में भी धोखा नहीं देगी आपकी कार, जब इन बातों का रखेंगे ध्यान
Cars May 04 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
कार का मेंटेनेंस जरूरी
कार ड्राइव करने के साथ उसकी मेंटेनेंस भी जरूरी होता है, ताकि कार सही चलती रहे, इसलिए समय-समय पर उसकी सर्विस करवाते रहना चाहिए, जिससे उसके पार्ट्स जल्दी खराब नहीं होंगे।
Image credits: Freepik
Hindi
टायर को लेकर न करें लापरवारी
कार के टायर की समय-समय पर जांच करते रहना चाहिए। उसके हवा का प्रेशर और बाकी चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
खराब टायर तुरंत बदलें
अगर टायर खराब हो रहा है तो उसे बिना देर किए बदल देना चाहिए, वरना एक्सीडेंट का खतरा रहता है। इसे लेकर की गई लापरवाही भारी पड़ सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
फ्लूड लेवल चेक करें
कार चलते-चलते ज्यादा गर्म न हो जाए, इसलिए फ्लूड लेवल को हमेशा सही रखें। कार में अगर फ्लूड लीक होने की दिक्कत है तो इसका असर गाड़ी की परफॉर्मेंस पर पड़ सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
विंडशील्ड वॉशर चेक करना न भूलें
कार के सभी फ्लूड की जांच करने के साथ ही विंडशील्ड वॉशर को भी चेक करना चाहिे। इस पर दाग-धब्बों को साफ करना चाहिए।
Image credits: Pexels
Hindi
कार में ऑयल लेवल कम न होने दें
कार में पेट्रोल-डीजल और इंजन ऑयल के लेवल को मेंटेन रखना चाहिए। इसे कम नहीं होने देना चाहिए। इंजन ऑयल भी सही समय पर बदलते रहना चाहिए। इससे इंजन की सेहत सही रहती है।
Image credits: Freepik
Hindi
कार ब्रेक को ठीक रखें
सेफ ड्राइविंग के लिए कार के ब्रेक को भी ठीक रखें। अगर ब्रेक से आवाज आ रही है तो बिना देर किए तुरंत सर्विस सेंटर जाकर ब्रेक बदलवा लेना चाहिए।