Hindi

कार में इससे कम हुआ तेल तो इंजन की बज जाएगी बैंड, बड़ा नुकसान होगा

Hindi

कार को लेकर न करें ऐसी लापरवाही

कुछ लोगों की आदत होती है कि जब तक कार में फ्यूल गेज इंडिकेटर रेड न दिखाई देने लगे या रिजर्व न हो जाए तब तक फ्लूल नहीं डलवाते हैं। ऐसा करना कार और इंजन को नुकसान पहुंचा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

कार में कितना तेल होना चाहिए

इंजन को नुकसान न हो इसके लिए कार में कम से कम तेल होना चाहिए। हालांकि, यह कई चीजों पर निर्भर करता है कि गाड़ी कौन सी है, फ्यूल टैंक की कैपेसिटी क्या है, पेट्रोल है या डीजल।

Image credits: freepik
Hindi

ड्राइविंग बिहैवियर का भी असर

कार में कितना तेल होना चाहिए इसके लिए ड्राइविंग विहेबियर भी कारक हो सकता है। शहर में ज्यादा गाड़ी चलाते हैं या हाईवे पर या फिर गांव में इसके हिसाब से तेल का लेवल होना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

कार में कम से कम इतना तेल रखें

कार के फ्यूल टैंक में एक चौथाई ऑयल मिनिमम लेवल माना जाता है। इससे कम तेल होने पर फ्यूल पंप में हवा भर सकती है, जिससे इंजन को तगड़ा नुकसान हो सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

कार में मैक्सिमम तेल कितना होना चाहिए

अगर कार का टैंक 1/2 फलु है तो ज्यादा सुरक्षित लेवल माना जाता है। वहीं, लंबे सफर पर निकलने से पहले 3/4 टैंक फुल रहना अच्छा लेवल माना जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

तेल कम होने के क्या संकेत है

कार में फ्यूल कम होने पर फ्यूल इंडिकेटर का लाइट जलने लगता है। इंजन की आवाज भी बदल जाती है। गाड़ी में पावर कम होने के साथ स्पीड में कमी आने लगती है।

Image credits: Getty
Hindi

कार में तेल कम होने पर क्या करें

कार में कम तेल होने से नुकसान न हो, इसके लिए नियमित तौर पर तेल का लेवल चेक करें। अच्छी क्वालिटी का तेल ही भरवाएं। कार कंपनी के तेल बदलने के नियमों को पालन करें।

Image credits: Getty
Hindi

गर्मी-सर्दी का रखें ख्याल

गर्मियों में तेल लेवल जल्दी कम होता है, जबकि ठंडी के मौसम में तेल गाढ़ा होने से फ्यूल पंप पर ज्यादा दबाव पड़ता है। ऐसे में लंबे सफर पर जाने से पहले ऑयल और बाकी चीजें की जांच करें।

Image Credits: Getty