4 लाख के बजट में आती हैं ये शानदार CARS, देती हैं 33 KM तक माइलेज
Hindi

4 लाख के बजट में आती हैं ये शानदार CARS, देती हैं 33 KM तक माइलेज

लो बजट में बेहतरीन फीचर्स के साथ मौजूद हैं कई CAR
Hindi

लो बजट में बेहतरीन फीचर्स के साथ मौजूद हैं कई CAR

आप भी इस साल कार खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट कम है तो चिंता न करें। लो बजट में भी ऐसी कई कार मौजूद हैं, जो बेहतरीन फीचर्स के साथ शानदार माइलेज भी देती हैं।

Image credits: freepik
4 लाख के बजट वाली ये CAR छोटी फैमिली के लिए शानदार
Hindi

4 लाख के बजट वाली ये CAR छोटी फैमिली के लिए शानदार

महज 4 लाख के बजट में आने वाली ये कारें बेहतरीन माइलेज के साथ लो-मेंटेनेंस के लिए जानी जाती हैं। छोटे परिवार के लिए ये सबसे बेस्ट CAR हैं।

Image credits: freepik
1- मारुति ऑल्टो के10 (Maruti Alto K10)
Hindi

1- मारुति ऑल्टो के10 (Maruti Alto K10)

कीमत - 3.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)
मारुति ऑल्टो के10 कार 1000 सीसी के पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 24 KM और सीएनजी 33.85 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

Image credits: Cardekho
Hindi

2- रेनो क्विड (Renault Kwid)

कीमत - 4.70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)
रेनो क्विड 0.8 लीटर और 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इस गाड़ी का माइलेज 21 से 22 KM प्रति लीटर का है।

Image credits: Cardekho
Hindi

3- मारुति एस्प्रेसो (Maruti S-Presso)

कीमत - 4.27 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)
4 वैरिएंट में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। कंपनी इसमें CNG किट देती है। पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज 24 और सीएनजी का 32.73 KM प्रति लीटर है।

Image credits: Carandbike
Hindi

4- बजाज क्यूट (Bajaj Qure RE60)

कीमत - 3.61 लाख
Bajaj Qure RE60 में 216 सीसी का इंजन है, जो 10.83 bhp है और ये 16.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका पेट्रोल वैरिएंट 35 और सीएनजी वैरिएंट 43 KM का माइलेज देता है।

Image credits: Carbike360

गर्मी में इलेक्ट्रिक कार का हाल न हो जाए बेहाल, 10 बातों का रखें ख्याल

कार में छुपकर बैठी है जानलेवा बीमारी, हो जाएं सावधान !

कार में इससे कम हुआ तेल तो इंजन की बज जाएगी बैंड, बड़ा नुकसान होगा

इस गर्मी ले डालो कार, Maruti Suzuki दे रहा 1.5 लाख तक डिस्काउंट