मशहूर टीवी सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' में गोरी मेम का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने एक लग्जरी कार खरीदी है।
Image credits: Instagram/Saumya Tandon
Hindi
सौम्या टंडन ने खरीदी 75 लाख की मर्सडीज बेंज E-क्लास
सौम्या ने अपने कार कलेक्शन में मर्सडीज बेंज E-क्लास सेडान को शामिल किया है। शानदार लुक वाली इस कार की कीमत 75 लाख रुपए है।
Image credits: Cardekho
Hindi
नई कार के सामने पोज देती दिखीं सौम्या टंडन
सौम्या टंडन ने अपनी नई मर्सडीज कार के साथ कुछ तस्वीरें भी खिंचाई हैं। वो इस कार के सामने खड़े होकर पोज देती नजर आ रही हैं।
Image credits: Instagram/autohangar
Hindi
मर्सडीज बेंज E-क्लास के टॉप मॉडल की कीमत 89 लाख
बता दें कि मर्सडीज बेंज E-क्लास के टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस करीब 89 लाख रुपए है। यानी ऑन रोड ये गाड़ी करीब 95 लाख से 1 करोड़ के बीच होगी।
Image credits: Carwale
Hindi
6 सेकंड में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ सकती है CAR
मर्सडीज बेंज E-क्लास के डीजल वैरिएंट को लेकर कंपनी का दावा है कि ये सिर्फ 6 सेकंड में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (ऑटो गियर) है।
Image credits: Instagram/Saumya Tandon
Hindi
मर्सडीज बेंज ई-क्लास की टॉप स्पीड 240 KM/H
बता दें कि मर्सडीज बेंज E-क्लास के पेट्रोल वैरिएंट में 2.0 L का इंजन है। वहीं डीजन वैरिएंट 3.0 L के इंजन के साथ आता है। दोनों ही वैरिएंट में टॉप-स्पीड 240 KM/H है।
Image credits: Autocar india
Hindi
अंदर से ऐसा दिखता है गाड़ी का इंटीरियर
इसके साथ ही इस गाड़ी में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरेमिक सनरूफ, पावर स्टीयरिंग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील आते हैं।