याकुजा करिश्मा एक मिनी इलेक्ट्रिक कार है। भारत में बिकने वाली यह सबसे छोटी और सस्ती कारों में शामिल है। एक एवरेज बाइक की कीमत में ये कार आ जाती है। यह 3 सीटर कार है।
यह मिनी इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 60-70 किमी तक जा सकती है। 6 से 7 घंटे में इसे फुल चार्ज किया जा सकता है। टाटा नैनो और MG कॉमेट ईवी से इस कार की टक्कर होती है।
इसमें स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल, मॉडर्न LED हेडलैंप हैं। एलईडी DRL लगे हैं। इस कार में एडजस्टेबल साइड मिरर भी कंपनी ने लगाए हैं। कार के न्यू जेनेरेशन अलॉय व्हील स्टाइलिश लुक देते हैं.
बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कार मल्टी-स्पीड स्मार्ट डिजाइन में आती है। इसे एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें वेंटिलेटेड रूफ फीचर भी है। टू-एयर ब्लोअर, रिवर्स पार्किंग कैमरा भी है
ये इलेक्ट्रिक कार बजट रेंज में आती है। इसमें तीन लोग बैठकर आसानी से सफर कर सकते हैं। कार की बैटरी कैपेसिटी 60v45ah है। इसमें टाइप-2 चार्जर कनेक्शन दिया गया है।
याकुजा करिश्मा इलेक्ट्रिक कार की कीमत सिर्फ 1,75,000 रुपए है, इतने में आजकल कई बाइक्स आती हैं। इस कार को याकुजा ईवी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।