कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है।करीब चार साल बाद कारों पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। एक से बढ़कर एक गाड़ी पर बंपर छूट मिल रही है।
FADA के सूत्रों के अनुसार, होंडा सिटी पर 50 हजार से ज्यादा कैश, कार्पोरेट और कार्पोरेट लॉयल्टी जैसी छूट मिल रही है। सीएनजी में सबसे ज्यादा होंडा अमेज पर 40 हजार की छूट मिल रही है।
FADA के अतिरिक्त डेटा से पता चलता है कि मारुति ऑल्टो K10 के मैनुअल पेट्रोल वैरिएंट पर 42,000 रुपए, वैगन-आर पर 25,000 रुपए से 30,000 तक और स्विफ्ट पर 15-20 हजार तक छूट है।
हुंडई ग्रैंड i10 निओस पर 18-35 हजार रुपए तक डिस्काउंट मिल रहा है। सेडान में हुंडई ऑरा पर 23,000 रुपए से लेकर 40,000 रुपए तक का बेनिफिट्स मिल रहा है।
हुंडई अल्काजार ईवी पर 45-65 हजार रुपए की छूट, महिंद्रा XUV400 ईवी पर 1.5 लाख रुपए तक और होंडा सिटी ईएचईवी पर 65,000 रुपए तक का डिस्काउंट चल रहा है।
डीलर्स का कहना है कि कारों पर डिस्काउंट मिलने का कारण अधिक इन्वेंट्री है। जून-जुलाई सुस्त महीना रहा, इसलिए छूट ज्यादा मिल रही है। हालांकि, इन्वेंट्री लेवल 55-60 दिनों का ही है।
ऑटो इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि खुदरा छूट में छोटी कारें आगे हैं। JATO Dynamics के मुताबिक, ऑल्टो, बोलेरो नियो, एस-प्रेसो, सेलेरियो, इग्निस पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट है।