Hindi

शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कितनी देरी से लगता है ब्रेक?

Hindi

नशे में गाड़ी चलाना अपराध

शराब पीकर ड्राइविंग करना अपराध है। इससे एक्सीडेंट का खतरा रहता है। किसी को नुकसान भी पहुंच सकता है। ड्रिंक एंड ड्राइव करने से जुर्माना और सजा भी हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

नशे में गाड़ी चलाने के नुकसान

गाड़ी चलाते समय अगर अचानक से कोई सामने आ जाए तो तुरंत ही ब्रेक लगा देते हैं लेकिन अगर कोई नशे में ड्राइविंग कर रहा है तो इसमें समय लग सकता है, जिससे एक्सीडेंट का डर रहता है।

Image credits: Freepik
Hindi

शराब पीका गाड़ी चलाना गलत

शराब पीकर ड्राइविंग हमेशा से गलत माना जाता रहा है। नशे में इंसान अपना होश खो बैठता है और जान-माल को जोखिम में डाल देता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कब माना जाता है ड्रिंक एंड ड्राइव

कोई नशे में ड्राइव कर रहा है या नहीं इसके लिए पुलिस ब्रीथ एनालाइजर से खून में अल्कोहल मात्रा का पता लगाती है। 100Ml खून में 30 एमजी अल्कोहल होने पर ड्रिंक एंड ड्राइव का केस बनता है

Image credits: Pexels
Hindi

नशे में गाड़ी चलाने पर कितनी सजा

मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 185 के तहत भारत में नशे में गाड़ी चलाने पर पहली बार में 6 महीने तक जेल या 2 हजार रुपए तक जुर्माना लगता है।

Image credits: Pexels
Hindi

कितने समय में लगता है कार का ब्रेक

टेक्नीकली माना जाता है कि नॉर्मल इंसान अगर ड्राइव कर रहा है तो उसे गाड़ी का ब्रेक लगाने में 0.37 सेकंड लग सकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

नशे में कितनी देर में लगता है ब्रेक

माना जाता है कि शराब के नशे में गाड़ी चलाते समय ब्रेक लगाने में 0.89 सेंकड यानी करीब डेढ़ मिनट का वक्त लगता है। हालांकि, ये वैज्ञानिक या किसी तथ्य पर आधारित जानकारी नहीं है।

Image Credits: Pexels