Hindi

कब खरीदनी चाहिए नई कार, जान लें सबसे जरूरी बात

Hindi

नई कार बिगाड़ न दे बजट

कई लोग लोन लेकर महंगी कार खरीद लेते हैं। बाद में भारी-भरकम EMI भरनी पड़ती है, जिससे उनका बजट गड़बड़ा जाता है। इसलिए कार का बजट पहले ही तय करके चलना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

नई कार खरीदने का फॉर्मूला क्या है

बैंक से लोन लेकर कार खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले अलग-अलग बैंकों में सस्ते लोन की तुलना करें। इसके बाद 50/20/4/10 का फॉर्मूला इस्तेमाल कर नई कार खरीदें। इससे बजट नहीं बिगड़ेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

कार खरीदने का 50/20/4/10 फॉर्मूला क्या है

इस फॉर्मूले में 50 का मतलब आपकी आधी एनुअल इनकम से है। मतलब जिस कार को आप खरीद रहे हैं, उसकी कीमत आपकी सालाना कमाई की आधी होनी चाहिए। इससे बजट सही रहता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कार खरीदने पर डाउन पेमेंट कितना करें

कार खरीदने के फॉर्मूले में 20 का मतलब कार की कीमत का 20% तक डाउन पेमेंट करना है। कार के लोन का टेन्योर 4 साल होना चाहिए। वहीं, 10 का मतलब EMI से है,जो एनुअल इनकम का 10% होना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

12 लाख एनुअल इनकम पर कौन सी कार खरीदें

अगर आपकी एनुअल इनकम 12 लाख है तो आपको 6 लाख की कार खरीदनी चाहिए। 6 लाख का 20% यानी 1,20,000 रुपए डाउन पेमेंट करें और बाकी हिस्सा यानी 4.80 लाख लोन ले सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

4.80 लाख लोन की EMI कितनी बनेगी

अगर आप SBI से ऑटो लोन लेते हैं। मान लीजिए ये लोन 9.2% ब्‍याज दर से मिलता है और लोन का टेन्‍योर 4 साल है तो ऐसे में आपकी मंथली ईएमआई 11,990 रुपए आएगी।

Image credits: Freepik

10 गाड़ियों पर डिस्काउंट भरमार, 20-25K सैलरी वाले भी खरीद सकते हैं CAR

टाटा की कार लाओ, पौने 3 लाख बचाओ, ऐसा ऑफर फिर नहीं मिलेगा!

25 KM माइलेज, 5 सेफ्टी स्टार...30000 कमाने वाला भी ले सकता है ये CAR

चांदी से बनती है कार, 99.99% लोग इस फैक्ट से अनजान,जानें कहां-कहां यूज