पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इस समय बेहद कमजोर है। इसका असर वहां के ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भी देखने को मिलता है।
महंगाई की मार पाकिस्तानियों का बजट पूरी तरह से बिगड़ चुका है। ऐसे में वहां के लोगों के लिए एक कार खरीदना एक सपने मात्र जैसा ही है।
पाकिस्तान में कारों की कीमत आसमान छू रही है। जो कारें आपको भारत में लो बजट दाम पर मिलती है, वहा कारें पाकिस्तान की सबसे महंगी कारों में आती हैं।
उदाहरण के तौर पर, मारुति सुजुकी वैगनआर जिसकी भारत में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.78 लाख रुपए है, वहीं पाकिस्तान में 32.14 लाख रुपए में मिलती है।
इसके अलावा भारत में सबसे सस्ती कारों में शुमार ऑल्टो की कीमत जहां 3.39 लाख रुपए से शुरू होती है, वहीं पाकिस्तान में इसकी कीमत 23.31 लाख रुपए है।
भारत में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपए से शुरू होती है। वहीं, इसे पाकिस्तान में खरीदने के लिए 47.19 लाख रुपए (PKR) देने होंगे।
भारत की करेंसी पाकिस्तान की तुलना में मजबूत है। यानी हमारा 1 रुपए, पाकिस्तान के 3.21 रुपए के बराबर है। यही वजह है कि कारों की कीमत भी ज्यादा होती है।
लग्जरी कारों के शौकीन योहान पूनावाला की पहली कार कौन-सी थी?
टाटा लो या मारुति? 1 अप्रैल से बढ़ जाएंगे कारों के दाम, जानें नई Price
4 लाख की कार, माइलेज दमदार... इस होली आप भी घर लाएं नई गाड़ी
बीबी हो जाएगी खुश, जब गिफ्ट करेंगे ऑटोमैटिक कार, ये 10 हैं बेस्ट!