Hindi

पाकिस्तानी मारुति की ये 3 कार खरीदने के लिए बेलते हैं पापड़

Hindi

पाकिस्तान की कमजोर आर्थिक स्थिति

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इस समय बेहद कमजोर है। इसका असर वहां के ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भी देखने को मिलता है।

Image credits: freepik
Hindi

कार खरीदना पाकिस्तानियों का सपना

महंगाई की मार पाकिस्तानियों का बजट पूरी तरह से बिगड़ चुका है। ऐसे में वहां के लोगों के लिए एक कार खरीदना एक सपने मात्र जैसा ही है।

Image credits: freepik
Hindi

कारों की कीमत आसमान में

पाकिस्तान में कारों की कीमत आसमान छू रही है। जो कारें आपको भारत में लो बजट दाम पर मिलती है, वहा कारें पाकिस्तान की सबसे महंगी कारों में आती हैं।

Image credits: stockPhoto
Hindi

पाकिस्तान में वैगनआर की कीमत

उदाहरण के तौर पर, मारुति सुजुकी वैगनआर जिसकी भारत में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.78 लाख रुपए है, वहीं पाकिस्तान में 32.14 लाख रुपए में मिलती है।

Image credits: maruti
Hindi

पाकिस्तान में अल्टो की कीमत

इसके अलावा भारत में सबसे सस्ती कारों में शुमार ऑल्टो की कीमत जहां 3.39 लाख रुपए से शुरू होती है, वहीं पाकिस्तान में इसकी कीमत 23.31 लाख रुपए है।

Image credits: maruti
Hindi

पाकिस्तान में स्विफ्ट की कीमत

भारत में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपए से शुरू होती है। वहीं, इसे पाकिस्तान में खरीदने के लिए 47.19 लाख रुपए (PKR) देने होंगे।

Image credits: maruti
Hindi

भारत और पाकिस्तान के करेंसी में अंतर

भारत की करेंसी पाकिस्तान की तुलना में मजबूत है। यानी हमारा 1 रुपए, पाकिस्तान के 3.21 रुपए के बराबर है। यही वजह है कि कारों की कीमत भी ज्यादा होती है।

Image credits: Freepik

लग्जरी कारों के शौकीन योहान पूनावाला की पहली कार कौन-सी थी?

टाटा लो या मारुति? 1 अप्रैल से बढ़ जाएंगे कारों के दाम, जानें नई Price

4 लाख की कार, माइलेज दमदार... इस होली आप भी घर लाएं नई गाड़ी

बीबी हो जाएगी खुश, जब गिफ्ट करेंगे ऑटोमैटिक कार, ये 10 हैं बेस्ट!