एयर इंडिया की लो-कॉस्ट सब्सिडियरी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कम कीमत वाले एक्सप्रेस लाइट फेयर लॉन्च किया है। जिससे सफर करने वालों को सस्ते में फ्लाइट टिकट मिलेगा।
एयरलाइन ने इस स्कीम का नाम स्पेशल एक्सप्रेस लाइट फेयर रखा है। यह सिर्फ उन्हीं पैसेंजर्स के लिए है जो चेक-इन बैगेज के बिना ही सफर करते हैं।
एक्सप्रेस लाइट फेयर में पैसेंजर को सिर्फ 7 Kg वाला स्टैंडर्ड केबिन बैगेज ले जाने की अनुमति होगी। इसके लिए उन्हें चेक-इन काउंटर पर नहीं जाना होगा, बैग साथ ले जा सकेंगे।
इस स्पेशल फेयर स्कीम का मकसद बड़ा रणनीतिक फायदा लेना है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक, कॉस्ट इफेक्टिव इस इनीशिएटिव से कंपनी और पैसेंजर्स दोनों को फायदा होगा। यात्री बढ़ेंगे।
इस स्कीम का सबसे ज्यादा फायदा बिजनेस मीटिंग्स के लिए फ्लाइट लेने वाले या 1-2 दिन का सफर करने वाले पैसेंजर्स को मिलेगा। मतलब कम समय के लिए सफर पर जाने के लिए यह खास हो सकता है।
एयरलाइन ने बताया, एक्सप्रेस चेक इन पैसेंजर्स को काउंटरों और बैगेज बेल्ट पर लाइन से बचाएगा। एक्सप्रेस लाइट फेयर पर बुकिंग करने वालों के लिए मैक्सिमम फ्लेक्सिबिलिटी व सुविधा दी जाएगी