Hindi

महिलाएं करें खुद का कारोबार, पाएं 1 करोड़ तक का लोन आसानी से !

Hindi

स्टैंड अप इंडिया से लोन किसे मिलेगा

इस योजना से लोन सिर्फ उन अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) या महिला उद्यमी को मिल सकता है, जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा है।

Image credits: Getty
Hindi

सरकार की क्या स्ट्रैटजी है

सरकार की कोशिश है कि स्टैंड अप इंडिया से प्रति बैंक शाखा में कम से कम एक एससी या एसटी महिला लोन ले और कम से कम एक महिला को लोन दिया जा सके।

Image credits: Freepik
Hindi

कितने से शुरू होता है लोन

ग्रीनफील्ड स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपए से लोन की सुविधा शुरू होती है। मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेस, कृषि से जुड़े या अन्य कारोबार के लिए लोन दिया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

स्टैंड अप इंडिया स्कीम की शर्तें

किसी बैंक से डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए। कुल लोन 10 लाख से 1 करोड़ रुपए तक मिल सकता है। जिसे 18 महीने की अधिकतम अवधि के साथ 7 सालों में चुकाने की शर्त रखी गई है।

Image credits: Getty
Hindi

स्टैंड अप इंडिया स्कीम पर कितना ब्याज

इस योजना के लोन पर ब्याज की दर इस कैटेगरी के लोन में बैंक की सबसे कम रेट होती है। पैसा बाजार के मुताबिक, ब्याज दरें स्टैंड-अप इंडिया प्राधिकरण, बैंक, NBFC और RBI पर निर्भर करता है।

Image credits: freepik
Hindi

बैंक के लिए शर्तें

लोन पर GST, सर्विस टैक्स अतिरिक्त लगाया जाता है। 10 लाख तक वर्किंग कैपिटल विदड्रॉ करने बैंक को लोन लेने वाले को रूपे डेबिट कार्ड देना होता है। इससे ज्यादा के लिए कैश क्रेडिट लिमिट।

Image credits: Getty
Hindi

स्टैंड अप इंडिया स्कीम के लिए कहां अप्लाई करें

स्टैंड-अप इंडिया की ऑफिशियल www.standupmitra.in पर जाकर प्रॉसेस पूरा करें। जरूरी दस्तावेज जैसे कि पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ रखें। ज्यादा जानकारी वेबसाइट से पा सकती हैं।

Image credits: Getty

महाशिवरात्रि से लेकर होली तक, जानें मार्च में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

एक पलड़े पर Tata दूसरे पर पूरा पाकिस्तान, फिर भी भारी पड़ रहे हम

सैलरी है कम? जानें पैसे बचाने का 9 सबसे सॉलिड तरीका

कभी बिकने वाली थी TATA की ये कंपनी, आज बना रही मालामाल