Business News

छोटे अंबानी की बहू भी परी से कम नहीं, सासू मां ने बांधे तारीफों के पुल

Image credits: Instagram

पत्नी कृषा शाह के साथ अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल

भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के बेटे-बहू के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं। लेकिन उनके छोटे भाई अनिल अंबानी की फैमिली के बारे में लोगों को कम जानकारी है।

Image credits: Instagram

20 फरवरी को कृषा-जय अनमोल की दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी

अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल की शादी कृषा शाह से हुई है। कृषा देखने में किसी परी से कम नहीं लगतीं। 20 फरवरी को कृषा-जय अनमोल की वेडिंग एनिवर्सरी है।

Image credits: Instagram

सास टीना अंबानी ने बहू की तारीफ में कही ये बात

बेटे-बहू की सेकेंड वेडिंग एनिवर्सरी पर टीना अंबानी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने अपनी बहू की तारीफ करते हुए बताया कि कृषा का नेचर बेहद केयरिंग है।

Image credits: Instagram

घर में एक बेटी होने के अलावा कृषा केयरिंग बहू

बहू-बेटे को बधाई देते हुए टीना अंबानी ने लिखा- 2 साल, बस ऐसे ही! घर में एक बेटी होने के अलावा, कृषा अच्छी देखभाल और प्यार करने वाली बहू है। कृषा-अनमोल तुम पर बहुत गर्व है।

Image credits: Instagram

कृषा की फर्स्ट एनिवर्सरी पर भी टीना अंबानी ने लिखी थी पोस्ट

बहू कृषा की फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर भी सास टीना अंबानी ने एक पोस्ट लिखी थी। इसमें उन्होंने कहा था- तुम्हारे कदम रखने से मेरा घर रोशन हो गया। सालगिरह मुबारक हो कृषा और जय अनमोल।

Image credits: Instagram

सोशल वर्कर हैं कृषा शाह अंबानी

अनिल-टीना अंबानी की बहू कृषा एक सोशल वर्कर हैं। उन्होंने 'लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स' से 'सोशल पॉलिसी एंड डेवलपमेंट' में डिग्री ली है।

Image credits: Instagram

अंबानी की बहू बनने से पहले लंदन में काम कर चुकीं कृषा

अंबानी परिवार की बहू बनने से पहले कृषा ने यूके में कुछ साल काम किया। कृशा और जय अनमोल की सगाई दिसंबर 2021 में हुई थी।

Image credits: Instagram

20 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे कृषा-जय अनमोल

कृषा और जय अनमोल अंबानी की शादी 20 फरवरी 2022 को हुई। जय अनमोल अपने पापा अनिल अंबानी का बिजनेस संभाल रहे हैं।

Image credits: Instagram