Hindi

SIP में निवेश फायदेमंद है या नहीं? जानें 9 बातें

Hindi

1. SIP में निवेश बन रहा फेवरेट

एसआईपी यानी सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान आजकल निवेशकों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है। इसका कारण यह है कि शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों में इसने मोटा मुनाफा कराया है।

Image credits: Getty
Hindi

2. जोखिम के बावजूद फायदे का सौदा

एसआईपी के जरिए निवेशक म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगाते हैं। ये मार्केट से लिंक्ड है और पूरी तरह जोखिम के अधीन है, बावजूद इसके ज्यादातर एक्सपर्ट्स पैसे बनाने इसे अच्छा ऑप्शन मानते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

3. 500 रुपए से भी शुरू कर सकते हैं निवेश

अगर आप एसआईपी में निवेश करना चाहते हैं तो कम से कम 500 रुपए से शुरू कर सकते हैं। वैसे कुछ फंड 100 रुपए से भी एसआईपी में निवेश की शुरुआत का ऑप्शन देते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

4. SIP में निवेश पर फ्लैक्सिबिलिटी

SIP से निवेश करने में इनवेस्टमेंट पीरियड और अमाउंट को लेकर फ्लैक्सिबिलिटी होती है। अपनी इनकम के मुताबिक, मासिक, तिमाही या छमाही का ऑप्शन निवेश के लिए चुन सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

5. जब चाहें तब निकालें पैसा

एसआईपी का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आपको जब जरूरत पड़े, तब इसे रोककर अपना एसआईपी का पैसा निकाल सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

6. SIP पर मार्केट के उतार-चढ़ाव का असर नहीं

समय-समय पर निवेश से रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का बेनिफिट्स मिलता है।मतलब मार्केट में गिरावट में पैसा निवेश किया तो आपको ज्यादा यूनिट्स मिलेंगे, जबकि तेजी आने पर यूनिट्स की संख्या कम होगी

Image credits: Getty
Hindi

7. मार्केट गिरने पर भी लॉस नहीं

SIP से निवेश में मार्केट में उतार-चढ़ाव होने पर आपके खर्च का औसत बना रहेगा। मार्केट गिरेगा तो नुकसान नहीं हगा, जबकि तेजी आने पर औसत निवेश पर ही जबरदस्त रिटर्न मिलता है।

Image credits: Freepik
Hindi

8. SIP पर कंपाउंडिंग का फायदा

SIP में कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा मिलता है। यही कारण है कि एसआईपी लंबे समय तक करनी चाहिए। जितना लंबा निवेश, उतना ज्यादा कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है।

Image credits: Freepik
Hindi

9. SIP सिखाती है बचत

एसआईपी से आप समय-समय पर बचत कर निवेश करते हैं और बाकी बचे पैसे खर्चों में लाते हैं। इससे आप एक अनुशासित निवेश करते हैं और यह आपकी आदत में आ जाती है।

Image credits: Freepik

महिलाएं करें खुद का कारोबार, पाएं 1 करोड़ तक का लोन आसानी से !

महाशिवरात्रि से लेकर होली तक, जानें मार्च में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

एक पलड़े पर Tata दूसरे पर पूरा पाकिस्तान, फिर भी भारी पड़ रहे हम

सैलरी है कम? जानें पैसे बचाने का 9 सबसे सॉलिड तरीका