Hindi

शादी से पहले ही करोड़ों की मालकिन है अंबानी की छोटी बहू

राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। वो खुद कंपनी के बोर्ड में डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं।

Hindi

राधिका के पास इतने करोड़ की प्रॉपर्टी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका के पापा वीरेन मर्चेंट की नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रुपए है। वहीं, राधिका के पास करीब 8-10 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

Image credits: instagram
Hindi

मुंबई से हुई राधिका की स्कूली पढ़ाई

राधिका मर्चेंट का जन्म 18 दिसंबर, 1994 को मुंबई में हुआ। उनकी स्कूली पढ़ाई कैथेड्रल, जॉन कैनन स्कूल और इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से हुई।

Image credits: instagram
Hindi

राधिका ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से किया ग्रैजुएशन

राधिका मर्चेंट ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट किया है। वहीं उनके मंगेतर अनंत अंबानी अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रियल एस्टेट फर्म में जॉब कर चुकीं राधिका

न्यूयॉर्क से पढ़ाई पूरी कर भारत लौटने के बाद राधिका ने कुछ दिनों तक मुंबई की रियल एस्टेट फर्म इस्प्रावा में बतौर जूनियर सेल्स मैनेजर काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

पापा के बिजनेस में हाथ बंटाती हैं राधिका

हालांकि, 28 साल की राधिका ने बाद में अपना फैमिली बिजनेस ज्वॉइन कर लिया। राधिका मर्चेंट अब पापा के बिजनेस में हाथ बंटाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राधिका की बड़ी बहन की हो चुकी शादी

राधिका की फैमिली में उनके पेरेंट्स के अलावा एक बड़ी बहन भी है, जिसका नाम अंजलि है। अंजलि पहले से ही शादीशुदा हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बचपन से एक-दूजे को जानते हैं राधिका-अनंत

राधिका और अनंत अंबानी बचपन से एक-दूसरे को जानते थे। राधिका 2018 में आकाश और ईशा अंबानी की सगाई के दौरान भी अंबानी फैमिली संग नजर आई थीं।

Image credits: instagram
Hindi

अंबानी परिवार के हर फंक्शन में दिखती हैं राधिका

राधिका मर्चेंट अक्सर अंबानी परिवार के फंक्शन में मौजूद रहती हैं। जून, 2022 में अंबानी परिवार ने राधिका के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी होस्ट की थी।

Image credits: instagram

7 साल में इतना बदल गया अनंत अंबानी का लुक, दिखने लगे ऐसे

ये हैं भारत के 10 सबसे धनवान लोग, अकूत दौलत के मालिक

हीरोइन से कम नहीं नीता अंबानी की समधन, देखें PHOTOS

उड़ते विमान निगल जाता है ये रहस्यमयी गड्ढा, उगलता है एक 'कीमती चीज'