राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। वो खुद कंपनी के बोर्ड में डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका के पापा वीरेन मर्चेंट की नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रुपए है। वहीं, राधिका के पास करीब 8-10 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
राधिका मर्चेंट का जन्म 18 दिसंबर, 1994 को मुंबई में हुआ। उनकी स्कूली पढ़ाई कैथेड्रल, जॉन कैनन स्कूल और इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से हुई।
राधिका मर्चेंट ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट किया है। वहीं उनके मंगेतर अनंत अंबानी अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हैं।
न्यूयॉर्क से पढ़ाई पूरी कर भारत लौटने के बाद राधिका ने कुछ दिनों तक मुंबई की रियल एस्टेट फर्म इस्प्रावा में बतौर जूनियर सेल्स मैनेजर काम किया।
हालांकि, 28 साल की राधिका ने बाद में अपना फैमिली बिजनेस ज्वॉइन कर लिया। राधिका मर्चेंट अब पापा के बिजनेस में हाथ बंटाती हैं।
राधिका की फैमिली में उनके पेरेंट्स के अलावा एक बड़ी बहन भी है, जिसका नाम अंजलि है। अंजलि पहले से ही शादीशुदा हैं।
राधिका और अनंत अंबानी बचपन से एक-दूसरे को जानते थे। राधिका 2018 में आकाश और ईशा अंबानी की सगाई के दौरान भी अंबानी फैमिली संग नजर आई थीं।
राधिका मर्चेंट अक्सर अंबानी परिवार के फंक्शन में मौजूद रहती हैं। जून, 2022 में अंबानी परिवार ने राधिका के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी होस्ट की थी।