राधिका संग डेट पर क्या करेंगे अनंत अंबानी? किया बड़ा खुलासा
Business News Mar 01 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Social media
Hindi
1-3 मार्च के बीच राधिका-अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द शादी करने वाले हैं। दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी जामनगर के रिलायंस ग्रीन्स में होगी।
Image credits: Social media
Hindi
अनंत ने राधिका संग अपनी परफेक्ट डेट को लेकर किया खुलासा
हाल ही में एक इंटरव्यू में अनंत ने राधिका मर्चेंट संग अपनी परफेक्ट डेट को लेकर बड़ा खुलासा किया। अनंत ने राधिका संग अपने रिश्तों को लेकर कुछ अनसुने किस्से भी बताए।
Image credits: Getty
Hindi
पहले कभी शादी नहीं करना चाहते थे अनंत अंबानी
अनंत अंबानी के मुताबिक, उन्होंने पहले कभी शादी के बारे में नहीं सोचा था। क्योंकि वो पूरी तरह जानवरों से प्रेम को लेकर डेडिकेटेड थे।
Image credits: Social media
Hindi
राधिका की इस खूबी पर फिदा हो गए अनंत अंबानी
हालांकि, जब अनंत की राधिका से पहली मुलाकात हुई तो उन्हें महसूस हुआ कि राधिका मर्चेंट भी जानवरों के बारे में उसी तरह सोचती हैं, जैसी उनकी फीलिंग है।
Image credits: Social media
Hindi
इसके बाद अनंत ने राधिका को अपना ड्रीम पर्सन मान लिया
इसके बाद अनंत ने राधिका को अपना ड्रीम पर्सन मान लिया। अनंत के मुताबिक, राधिका के अंदर भी जानवरों के प्रति सेवाभाव और उनकी देखभाल करने की भावना है।
Image credits: Social media
Hindi
अनंत के वनतारा प्रोजेक्ट शुरू करने के पीछे ये है बड़ी वजह
अनंत अंबानी का जामनगर में वनतारा प्रोजेक्ट शुरू करने के पीछे भी सबसे बड़ी वजह यही है कि वे जानवरों के लिए एक हेल्थकेयर और रेस्क्यू सेंटर खोलना चाहते थे।
Image credits: Social media
Hindi
राधिका संग परफेक्ट डेट पर अनंत अंबानी ने कही ये बात
राधिका संग परफेक्ट डेट के बारे में बात करते हुए अनंत अंबानी ने कहा- मैं जामनगर जाता था और जानवरों और प्रकृति के बीच समय बिताता था।
Image credits: Social media
Hindi
अनंत अंबानी की परफेक्ट डेट पर क्या होगा खास
राधिका संग परफेक्ट डेट पर मैं जामनगर जाऊंगा। वहां जंगल की सैर करूंगा। हाथियों को खाना खिलाऊंगा। मेरी परफेक्ट डेट पर सब कुछ केवल नेचर से जुड़ा होगा।