1 March से होने जा रहे बड़े बदलाव, जानें आपकी जिंदगी पर क्या होगा असर
Business News Feb 28 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:adobe stock
Hindi
1 मार्च से बदल जाएंगे नियम
शुक्रवार से नए महीने की शुरुआत हो जाएगी। 1 मार्च, 2024 से कई फाइनेँशियल नियम बदल रहे हैं। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
मार्च 2024 में क्या-क्या बदल जाएगा
हर महीने की तरह इस महीने की शुरुआत में नए सरकारी नियम लागू हो रहे हैं। इस महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर सोशल मीडिया नियम तक बदलने वाले हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
LPG के दाम में बदलाव
1 मार्च से एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव हो सकते हैं। अभी 14.2Kg घरेलू सिलेंडर का रेट दिल्ली में 1053 रु., मुंबई में 1052.50 रु., बेंगलुरु में 1055.50 रु,चेन्नई 1068.50 रु. है।
Image credits: Getty
Hindi
फास्टैग से जुड़ा नियम
NHAI ने फास्टैग की केवाईसी अपडेट करने की लास्ट डेट 29 फरवरी तय की है। 1 मार्च से केवाईसी पूरा नहीं होने पर फास्टैग को डिएक्टिवेट और ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
सोशल मीडिया का नियम
सरकार ने हाल ही में आईटी नियमों में बदलाव किया है। जिसे X, फेसबुक, यूट्यूब, इस्टाग्राम जैसे सोशल प्लेटफॉर्म्स को मानना पड़ेगा। 1 मार्च से फेक फैक्ट्स की कोई न्यूज पर जुर्माना लगेगा
Image credits: Freepik
Hindi
बैंकों में 14 दिन छुट्टियां
मार्च महीने में महा शिवरात्रि, होली जैसे त्योहार हैं। ऐसे में अलग-अलग राज्यों में कुछ खास मौकों को मिलाकर बैंकों में 14 दिनों का अवकाश रहेगा। इस दौरान कामकाज नहीं होंगे।