रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी जिंदगी की नई शुरुआत राधिका मर्चेंट के साथ करने जा रहे हैं। दोनों की प्री-वेंडिंग सेरेमनी 1-3 मार्च तक जामनगर में होगी।
इसी साल जुलाई में अनंत-राधिका की शादी होगी। इससे पहले अनंत अंबानी ने 'वंतारा' प्रोजेक्ट शुरू किया है, जो दुनिया का सबसे बड़ा जू, रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर प्रोजेक्ट है।
अपने इस प्रोजेक्ट पर बात करते हुए हाल ही में अनंत अंबानी ने बताया कि उनमें और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट में यह कॉमन है कि दोनों एनिमल लवर हैं और शादी के बाद यहां मिलकर काम करेंगे।
हाल ही में एक बातचीत में अनंत अंबानी से पूछा गया कि शादी बाद जानवरों के साथ कितना वक्त बिता पाएंगे, तो उन्होंने जवाब दिया कि वह दिन में 8-10 घंटे काम और 1-2 घंटे पशुओं को देते हैं।
अनंत अंबानी ने कहा कि उनके रुटीन में रोजाना एक-दो घंटे पशुओं के साथ बिताना होता है। उन्हें डेली 8 से 12 घंटे तक पिता मुकेश अंबानी के साथ काम भी करना पड़ता है।
अनंत अंबानी ने इस सवाल को लेकर कहा कि राधिका काफी हार्ड वर्क करती हैं और शादी के बाद दोनों मिलकर एनिमल्स का ख्याल रखेंगे। हर काम दोनों मिलकर साथ मैनेज करेंगे।
अनंत अंबानी ने कहा, 'अगर आप हाथी का नाम लेंगे तो राधिका बहुतों को पहचानती हैं। कभी भी रात में 4-5 बजे फोन आने पर इमरजेंसी में जानवर के लिए हम दोनों साथ जाते हैं।'