एक दिन में कितने घंटे काम करते हैं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट?
Business News Feb 28 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
अनंत अंबानी की नई जिंदगी
रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी जिंदगी की नई शुरुआत राधिका मर्चेंट के साथ करने जा रहे हैं। दोनों की प्री-वेंडिंग सेरेमनी 1-3 मार्च तक जामनगर में होगी।
Image credits: social media
Hindi
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी कब
इसी साल जुलाई में अनंत-राधिका की शादी होगी। इससे पहले अनंत अंबानी ने 'वंतारा' प्रोजेक्ट शुरू किया है, जो दुनिया का सबसे बड़ा जू, रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर प्रोजेक्ट है।
Image credits: social media
Hindi
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट में क्या कॉमन है
अपने इस प्रोजेक्ट पर बात करते हुए हाल ही में अनंत अंबानी ने बताया कि उनमें और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट में यह कॉमन है कि दोनों एनिमल लवर हैं और शादी के बाद यहां मिलकर काम करेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
कितने घंटे काम करते हैं अनंत अंबानी
हाल ही में एक बातचीत में अनंत अंबानी से पूछा गया कि शादी बाद जानवरों के साथ कितना वक्त बिता पाएंगे, तो उन्होंने जवाब दिया कि वह दिन में 8-10 घंटे काम और 1-2 घंटे पशुओं को देते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
मुकेश अंबानी के साथ कितने घंटे काम करते हैं बेटे अनंत
अनंत अंबानी ने कहा कि उनके रुटीन में रोजाना एक-दो घंटे पशुओं के साथ बिताना होता है। उन्हें डेली 8 से 12 घंटे तक पिता मुकेश अंबानी के साथ काम भी करना पड़ता है।
Image credits: Instagram
Hindi
क्या राधिका मर्चेंट काम में मदद करेंगी
अनंत अंबानी ने इस सवाल को लेकर कहा कि राधिका काफी हार्ड वर्क करती हैं और शादी के बाद दोनों मिलकर एनिमल्स का ख्याल रखेंगे। हर काम दोनों मिलकर साथ मैनेज करेंगे।
Image credits: Getty
Hindi
राधिका मर्चेंट पति के काम में कैसे मदद करेंगी
अनंत अंबानी ने कहा, 'अगर आप हाथी का नाम लेंगे तो राधिका बहुतों को पहचानती हैं। कभी भी रात में 4-5 बजे फोन आने पर इमरजेंसी में जानवर के लिए हम दोनों साथ जाते हैं।'