Hindi

अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी की First Photo, ब्लू थीम से सजा जहाज

Hindi

क्रूज पर होने वाली पार्टी की कुछ तस्वीरें आईं सामने

मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट की सेकेंड प्री-वेडिंग 29 मई से शुरू हो चुकी है। क्रूज पर होने वाली इस पार्टी की कुछ झलकियां सामने आई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

Starry Night के लिए ब्लू थीम में सजा जहाज

ईशा अंबानी पीरामल नाम के फैन पेज ने अनंत और राधिका की सेकेंड प्री-वेडिंग पार्टी की Starry Night की कुछ झलकियां शेयर की हैं। इसमें जहाज ब्लू थीम में सजा हुआ दिख रहा है।

Image credits: Instagram/ishaambanipiramal
Hindi

क्रूज पर मेहमानों के लिए खास इंतजाम

क्रूज पार्टी के लिए जहाज को ब्लू लाइट के साथ ही सफेद रंग के फूलों से सजाया गया है। इसके अलावा क्रूज पर मेहमानों के लिए ढेर सारी कुर्सियां रखी दिख रही हैं।

Image credits: Instagram/ishaambanipiramal
Hindi

29 मई को 'वेलकम लंच' से शुरू हुई क्रूज पार्टी

अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी 29 मई से शुरू होकर 1 जून 2024 तक चलेगी। पार्टी का आगाज 29 मई को 'वेलकम लंच' के साथ हुआ। इसके बाद इसी दिन शाम को 'स्टारी नाइट' रखी गई।

Image credits: social media
Hindi

30 मई को 'रोमन हॉलिडे' और 'ला डोल्से फार निएंटे' पार्टी

वहीं, 30 मई को 'रोमन हॉलिडे' और 'ला डोल्से फार निएंटे' पार्टी होगी। बता दें कि अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी के लिए बॉलीवुड से करीब 300 मेहमानों को बुलाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

पार्टी के दौरान समंदर में इटली से फ्रांस का सफर करेगा क्रूज

इस पार्टी में क्रूज इटली से शुरू होकर फ्रांस तक जाएगा और 1 जून को सेरेमनी कम्प्लीट होगी। इस पार्टी में 600 क्रूज मेंबर्स के अलावा 300 मेहमान शामिल हो रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

जानें किस दिन होगी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी

बता दें कि अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई, 2024 को मुंबई में होगी। शादी के फंक्शन एंटीलिया और रिलायंस जियो वर्ल्ड में आयोजित किए जाएंगे।

Image credits: Facebook

जिम में लग जाए चोट या बिजली का झटका, सबकुछ कवर करेगा ये बीमा

मॉनसून से पहले इन शेयरों में लगा दें दांव, झमाझम मिलेगा रिटर्न !

Gold Price Today : सोने ने फिर पकड़ी रफ्तार, जानें आज क्या है भाव

Share Market : फुल एक्शन में दिख सकते 7 Stocks, गुरुवार को रखें नजर