पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस, रेगुलर हेल्थ इंश्योरेंस से अलग है। इसमें एक्सीडेंट बाद की चीजें कवर होती हैं। जैसे- विकलांगता या मौत कि स्थिति। जो रेगुलर हेल्थ पॉलिसी में नहीं होता है
पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस में रोड एक्सीडेंट ही नहीं कई दुर्घटनाएं कवर होती हैं। जिम में चोट, करंट लगने, गैस सिलेंडर ब्लास्ट, पानी में डूबने या आग लगने जैसे हादसे कवर होते हैं
इलाज का खर्च, मौत होने पर फैमिली को एकमुश्त भुगतान, अस्थायी पूर्ण विकलांगता, स्थायी पूर्ण विकलांगता, आंशिक विकलांगता, इनकम का नुकसान, बच्चों की पढ़ाई जैसे खर्च कवर होते हैं।
पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी लेने से पहले चेक कर लें कि आप जो काम करते हैं, उससे होने वाले हादसे इसमें वकर हो रही है या नहीं। आपका काम रिस्की है तो पॉलिसी में कवर होना चाहिए।
पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी लेने से पहले यह भी चेक करें कि अगर आप रेगुलर तौर पर विदेश जाते हैं तो उसमें इंटरनेशनल कवरेज मिल रहा है या नहीं।
अपनी इनकम और हेल्थ को देखते हुए बीमा पॉलिसी लेना चाहिए। कवरेज की रकम पर्याप्त होनी चाहिए ताकि पॉलिसी होल्डर्स के साथ कुछ अनहोनी पर खुद या फैमिली के लिए पर्याप्त राशि मिल सके।
इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय किसी लुभावने ऑफर्स के चक्कर में न आएं। पॉलिसी की शर्तों, डिस्क्लेमर्स पढ़े बिना उसे न लें, क्योंकि ऐसा करने में अपना ही नुकसान है, सही कवरेज नहीं मिलेगी।