Hindi

नीता अंबानी के डेडिकेशन को आप करेंगे सैल्यूट, अनंत ने बताया मां का सच

Hindi

अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग का दूसरा दिन

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दूसरे दिन दो इवेंट्स हैं। पहला-'अ वॉक ऑन द वाइल्डसाइड', दूसरा- 'मेला रुज' जिसमें डांस और सॉन्ग परफॉर्मेंस हो रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मां ने 18-18 घंटे काम किया- अनंत अंबानी

कॉकटेल नाइट में अनंत अंबानी स्पीच देते हुए इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा-'मेरी मां चार महीने से हर दिन 18-18 घंटे काम कर रही हैं। उनके लिए बेटे की खुशी सबसे बड़ी है।'

Image credits: Instagram
Hindi

मां ने ही देखा सारा अरेंजमेंट- अनंत अंबानी

अनंत अंबानी ने आगे कहा, 'यहां जो भी अरेंजमेंट आप देख रहे हैं, वो सारा मेरी मां ने ही किए हैं। यहां आकर मुझे और राधिका को आशीर्वाद और प्यार देने के लिए आप सभी का दिल से आभार हैं।'

Image credits: Instagram
Hindi

फैमिली के हर सदस्य का आभार- अनंत अंबानी

अनंत ने अपनी स्पीच में आगे कहा, 'आप सभी को यहां देखकर हम खुश हैं। अगर कोई तकलीफ हुई तो हम माफी मांगते हैं। मैं अपने पैरेंट्स, भाई और दीदी-जीजाजी का बहुत आभारी हूं।'

Image credits: GOOGLE
Hindi

'अरेंजमेंट के लिए सिर्फ 3 घंटे ही सोए'

अनंत अंबानी ने अपनी फैमिली को थैंक्यू कहते हुए बोले- मेरे और राधिका के लिए उन्होंने इतना बड़ा इवेंट ऑर्गेनाइज किया।पिछले कुछ महीनों से सभी ने सिर्फ 3-3 घंटे ही नींद ली है।'

Image credits: social media
Hindi

मेरी जिंदगी आसान नहीं- अनंत अंबानी

अनंत ने आगे कहा- मेरी जिंदगी इतनी भी आसान नहीं रही है। बचपन से ही कई बीमारियां झेली है। मेरे मम्मी-पापा ने मुझे कभी एहसास ही नहीं करने दिया कि मैं बीमार हूं। मुझे हमेशा हिम्मत दी।'

Image credits: social media
Hindi

बेटे की स्पीच सुन इमोशनल हुए मुकेश-नीता अंबानी

छोटे बेटे अनंत अंबानी की स्पीच और इस तरह की बातें सुनकर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी काफी इमोशनल नजर आईं। दोनों ने अपने बेटे को एक मजबूत और सबकुछ संभव बनाने वाला इंसान बताया।

Image credits: Instagram

आखिर Anant को केलिए क्यों सबसे ज्यादा प्यार,Mukesh Ambani ने बताई वजह

क्या अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में विदेश से आया खाना?

कितने दिन चलेगा आपका LPG सिलेंडर, बताएगा ये खास नंबर, जानें कैसे

7 लाख तक इंश्योरेंस बिल्कुल Free, जानें क्या है स्कीम