Hindi

क्या अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में विदेश से आया खाना?

Hindi

जामनगर में अंबानी के VVIP गेस्ट

गुजरात का 5वां सबसे बड़ा शहर जामनगर इन दिनों अंबानी के VVIP गेस्ट्स के स्वागत में जुटा है। अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में देश-दुनिया से मेहमान पहुंचे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जामनगर में 400 चार्टर प्लेन

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में शामिल होने आए करीब 400 VVIPs चार्टर प्लेन को यहां का एयरपोर्ट मैनेज कर रहा है। इस एयरपोर्ट पर इतना स्पेस भी नहीं है।

Image credits: Freepik
Hindi

अनंत-राधिका प्री-वेडिंग के मेहमान

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग में बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, लैरी फिंक, गौतम अडानी,एन चंद्रशेखरन, कुमार मंगलम बिरला, रिहाना, शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर जैसे गेस्ट आए हैं

Image credits: Our own
Hindi

इन एयरपोर्ट्स पर भी पार्किंग

जामनगर एयरपोर्ट पर पार्किंग स्पेस नहीं होने से राजकोट, पोरबंदर, अहमदाबाद, मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स पार्क हैं। शुक्रवार को जामनगर एयरपोर्ट पर 140 चार्टर फ्लाइट मूवमेंट शेड्यूल थे।

Image credits: Facebook
Hindi

जामनगर में शनिवार-रविवार कितने प्लेन आएंगे

शनिवार-रविवार को जामनगर एयरपोर्ट पर 90 और 70 चार्टर फ्लाइट मूवमेंट की उम्मीद है। 4 मार्च को 100 से ज्यादा प्लेन मूवमेंट हो सकता है। करीब 50 परसेंट विदेशी फ्लाइट्स हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

जामनगर एयरपोर्ट पर CIQ बनाया गया

बड़ी संख्या में फ्लाइट्स आने की वजह से जामनगर एयरपोर्ट पर अस्थाई CIQ (कस्टम, इमिग्रेशन, क्वारंटाइन) बनाया गया है। कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई गई है।

Image credits: Facebook
Hindi

अनंत-राधिका प्री-वेडिंग में विदेश से आया खाना

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पाइसजेट की 2 कार्गो फ्लाइट्स दुबई से जामनगर आई है। इनमें अनंत-राधिका प्री-वेडिंग के VVIP गेस्ट्स के लिए स्पेशल फूड्स यानी खाना आया है।

Image credits: Instagram

कितने दिन चलेगा आपका LPG सिलेंडर, बताएगा ये खास नंबर, जानें कैसे

7 लाख तक इंश्योरेंस बिल्कुल Free, जानें क्या है स्कीम

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट कहां मनाएंगे हनीमून, कितना करेंगे खर्च?

सोना 63 हजार पार, जानिए 2 मार्च को आपके शहर में Gold का ताजा रेट