Hindi

अनंत-राधिका की शादी में ये शख्स खींचेगा हर एक फोटो, जानें चार्ज

Hindi

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अब सिर्फ कुछ ही दिन रह गए हैं। 12 जुलाई, 2024 को कपल शादी के बंधन में बंधेंगे। मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में उनकी शादी होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

अनंत अंबानी की शादी में फोटोग्राफर

अनंत-राधिका की शादी में फोटोग्राफर जोसेफ राधिक (Joseph Radhik) हो सकते हैं। अनंत अंबानी की दोनों प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की फोटोज उन्होंने ही क्लिक की हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सेलिब्रेटीज की शादी में खींच चुके हैं फोटोज

जोसेफ राधिक कई बड़ी सेलिब्रिटीज की शादियों में फोटोग्राफी कर चुके हैं। इनमें कैटरीना-विक्की कौशल, विराट-अनुष्का, सिद्धार्थ-कियारा आडवाणी और अथिया शेट्टी-केएल राहुल शामिल हैं।

Image credits: Instagram@JosephRadhik
Hindi

इंजीनियरिंग के बाद फोटोग्राफी

जोसेफ राधिक फोटोग्राफी करने से पहले 6 साल तक इंजीनियरिंग और बिजनेस की पढ़ाई कर चुके हैं। उन्होंने 3 साल तक कॉर्पोरेट में जॉब की और गांवों में टूथपेस्ट तक बेचा है।

Image credits: Instagram@JosephRadhik
Hindi

कब से शुरू की फोटोग्राफी

अपने सपनों को पूरा करने के लिए जॉब छोड़कर जोसेफ राधिक प्रोफेशनल वेडिंग फोटोग्राफर बनने का फैसला किया। साल 2010 में उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी।

Image credits: Instagram@JosephRadhik
Hindi

खुद की फोटोग्राफी कंपनी

जोसेफ राधिक फोटोग्राफी तो साल 2001 से ही कर रहे हैं लेकिन साल 2012 में उन्होंने अपनी फोटोग्राफी कंपनी 'Stories by Joseph Radhik' शुरू की।

Image credits: Instagram@JosephRadhik
Hindi

जोसेफ राधिक की वाइफ

मशहूर फोटोग्राफर जोसेफ राधिक की वाइफ देविका नारायण वेडिंग डिजाइनर हैं। दोनों की शादी साल 2017 में हुई थी।

Image credits: Instagram@JosephRadhik
Hindi

जोसेफ राधिक कितना करते हैं चार्ज

रिपोर्ट्स के अनुसार, सिनेमेटोग्राफर जोसेफ राधिक हर दिन का 1.5 लाख से लेकर 2 लाख तक चार्ज करते हैं। हालांकि, इसमें टैक्स शामिल नहीं है।

Image credits: Instagram@JosephRadhik

गहने, कपड़े, कीमती सामान, गरीब बेटियों की शादी में अंबानी ने दिया दहेज

Share Market : पहली बार सेंसेक्स 80 हजार पार, अभी कितनी आएगी तेजी?

सोना महंगा : जानें आज आपके शहर में क्या भाव चल रहा गोल्ड

17 रुपए का शेयर, 800% से ज्यादा रिटर्न...अभी बहुत है दम !