मंगलवार को रतन इंडिया पावर शेयर मामूली गिरावट के साथ 17.35 रुपए के लेवल पर बंद हुए। पिछले 1 साल में इस शेयर ने 230% का रिटर्न दिया है। 5 रुपए से शेयर 17 रुपए पर पहुंच गया है।
पिछले 5 सालों में रतनइंडिया पावर के शेयरों ने निवेशकों को 836% का जोरदार रिटर्न दिया है। मंगलवार, 2 जुलाई को इस शेयर में करीब 1.37 फीसदी की गिरावट आई।
NSE एनालिटिक्स के मुताबिक, रतनइंडिया पावर का मार्केट कैप 9,322 करोड़ है। इसके शेयर का 52 वीक हाई 21.10 रुपए और 52 वीक लो 4.30 रुपए है।
पिछले कुछ सालों में रतनइंडिया पावर शेयरों ने निवेशकों को लगातार रिटर्न दिया है। BSE एनालिटिक्स के अनुसार, पिछले एक महीने में स्टॉक 12.04% बढ़ गया है। 6 महीने का 86% रिटर्न रहा है।
वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में रतनइंडिया पावर का रेवेन्यू 1,004 करोड़ रहा।वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में रेवेन्यू 896.69 करोड़ था। Q4 FY24 में कंपनी का शुद्ध घाटा 1,094 करोड़ रहा
31 मार्च, 2024 तक रतन इंडिया पावर कंपनी में प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 44 फीसदी है, जबकि पब्लिश शेयर होल्डिंग 56 प्रतिशत है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।