17 रुपए का शेयर, 800% से ज्यादा रिटर्न...अभी बहुत है दम !
Business News Jul 02 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
रतन इंडिया पावर शेयर
मंगलवार को रतन इंडिया पावर शेयर मामूली गिरावट के साथ 17.35 रुपए के लेवल पर बंद हुए। पिछले 1 साल में इस शेयर ने 230% का रिटर्न दिया है। 5 रुपए से शेयर 17 रुपए पर पहुंच गया है।
Image credits: freepik
Hindi
RattanIndia Power शेयर का रिटर्न
पिछले 5 सालों में रतनइंडिया पावर के शेयरों ने निवेशकों को 836% का जोरदार रिटर्न दिया है। मंगलवार, 2 जुलाई को इस शेयर में करीब 1.37 फीसदी की गिरावट आई।
Image credits: Freepik
Hindi
रतन इंडिया पावर का मार्केट कैप
NSE एनालिटिक्स के मुताबिक, रतनइंडिया पावर का मार्केट कैप 9,322 करोड़ है। इसके शेयर का 52 वीक हाई 21.10 रुपए और 52 वीक लो 4.30 रुपए है।
Image credits: freepik
Hindi
पॉजिटिव रहा है रिटर्न
पिछले कुछ सालों में रतनइंडिया पावर शेयरों ने निवेशकों को लगातार रिटर्न दिया है। BSE एनालिटिक्स के अनुसार, पिछले एक महीने में स्टॉक 12.04% बढ़ गया है। 6 महीने का 86% रिटर्न रहा है।
Image credits: freepik
Hindi
रतन इंडिया पावर का रेवेन्यू
वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में रतनइंडिया पावर का रेवेन्यू 1,004 करोड़ रहा।वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में रेवेन्यू 896.69 करोड़ था। Q4 FY24 में कंपनी का शुद्ध घाटा 1,094 करोड़ रहा
Image credits: freepik
Hindi
रतन इंडिया पावर में प्रमोटर शेयर
31 मार्च, 2024 तक रतन इंडिया पावर कंपनी में प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 44 फीसदी है, जबकि पब्लिश शेयर होल्डिंग 56 प्रतिशत है।
Image credits: Freepik
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।