बुधवार, 3 जलाई को शेयर मार्केट ने इतिहास रचते हुए 80 हजार के पार निकल गया। सुबह मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 80,074 और निफ्टी ने 24,307 के लेवल पर पहुंचा।
अभी सेंसेक्स 500 अंक की के साथ 80 हजार के लेवल और निफ्टी150 अंकों की बढ़त के साथ 24,300 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है, जबकि 5 में गिरावट चल रही है। बैंकिंग, मेटल और ऑटो सेक्टर्स के शेयर भी तेजी आई है।
3 जुलाई को HDFC बैंक के शेयर में 3 परसेंट की तेजी है। वहीं, IT और एनर्जी शेयर्स में गिरावट है। 2 जुलाई को भी बाजार ने ऑल टाइम रिकॉर्ड बनाया था।
सेंसेक्स सिर्फ 7 महीने में ही 70,000 से 80,000 पर पहुंच गया है। 11 दिसंबर, 2023 को सेंसेक्स 70,000 पर था लेकिन 3 जुलाई को 80 हजार पार निकल गया है।
इस साल अब तक सेंसेक्स में 10 फीसदी और पिछले एक साल में 22 फीसदी की तेजी आ चुकी है। शेयर बाजार में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ है।
3 जुलाई को जापान के निक्केई में 0.88%, ताइवान वेटेड में 1.02%, कोरिया के कोस्पी में 0.30%, हैंगसेंग 0.72% की तेजी है, जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.42% की गिरावट आई है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।