Hindi

अनंत-राधिका की शादी: कब होगी हल्दी-मेहंदी संगीत की रस्म, जानें Details

Hindi

अनंत अंबानी-राधिका की शादी को लेकर नई अपडेट

मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी के बारे में हर कोई जानना चाहता है। पहले खबर थी कि शादी लंदन के स्टोक पार्क में होगी। लेकिन ये अनंत-राधिका की शादी मुंबई में ही होगी।

Image credits: social media
Hindi

कहां होगी अनंत-राधिका की शादी?

ताजा अपडेट के मुताबिक, अनंत-राधिका मुंबई में ही 7 फेरे लेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की शादी के फंक्शन BKC स्थित रिलायंस जियो वर्ल्ड और 'एंटीलिया' में होगी।

Image credits: social media
Hindi

कब होगी राधिका-अनंत अंबानी की शादी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका-अनंत की शादी 10-12 जुलाई के बीच मुंबई में होगी। इस दौरान तीन दिनों तक शादी की अलग-अलग रस्में निभाई जाएंगी।

Image credits: social media
Hindi

कब होगी अनंत-राधिका की हल्दी-मेहंदी संगीत की रस्में

अनंत-राधिका की हल्दी-मेहंदी और संगीत की रस्में 10 से 12 जुलाई के बीच होंगी। इसके बाद शादी और ग्रैंड रिसेप्शन भी मुंबई में ही आयोजित किया जाएगा।

Image credits: Social media
Hindi

जानें क्या होगा अनंत-राधिका की शादी का मुहूर्त

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदू रीति रिवाज से होने वाली इस शादी का मुहूर्त अनंत और राधिका की कुंडली मिलान के आधार पर फिक्स किया जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

क्रूज पर होगा अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेंडिंग फंक्शन

बता दें कि अनंत-राधिका की शादी का दूसरा प्री-वेंडिंग फंक्शन 28 से 30 मई के बीच क्रूज शिप पर होगा। ये क्रूप शिप 28 मई को इटली से रवाना होगा।

Image credits: Social media
Hindi

3 दिन तक समंदर में चलेगी दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी

3 दिन तक ये प्री-वेडिंग पार्टी अथाह समंदर की लहरों के बीच होगी। इटली से चला क्रूज तीन दिन में 4400 KM का सफर तय कर साउथ फ्रांस होते हुए स्विट्जरलैंड पहुंचेगा।

Image credits: Social media
Hindi

300 VIP मेहमान बनेंगे इस ग्रैंड पार्टी के गवाह

क्रूज पर होने वाली इस ग्रैंड प्री-वेडिंग पार्टी में 300 VIP मेहमानों के अलावा 600 क्रूज मेंबर मौजूद रहेंगे। पार्टी में शाहरुख, सलमान, आमिर, आलिया-रणबीर जैसे सेलेब्रिटी शामिल होंगे।

Image credits: Social media
Hindi

अनंत-राधिका की फर्स्ट प्री-वेडिंग पार्टी में खर्च हुए थे 1200 करोड़

इससे पहले 1-3 मार्च के बीच जामनगर स्थित रिलायंस ग्रीन्स में अनंत-राधिका की फर्स्ट प्री-वेडिंग पार्टी हुई थी। इसमें 1200 करोड़ खर्च हुए थे। पार्टी में दुनियाभर के मेहमान पहुंचे थे।

Image credits: Social media

FD पर भर-भरकर ब्याज दे रहे 7 बैंक, जानिए क्या हैं ताजा रेट्स

कुबेर का खजाना बनेगा अडानी ग्रुप का ये शेयर, देगा जोरदार रिटर्न !

जून में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, शेयर बाजार, देखें छुट्टियों की List

जानें कहां-कहां से पैसा कमाती हैं हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा?