अनिल अंबानी की एक कंपनी के स्टॉक ने इनवेस्टर्स को अच्छा रिटर्न दिया है। साल के अंतिम कारोबारी दिन में कंपनी का शेयर 10 फीसदी ऊपर चढ़कर 209.85 रुपये प्रति शेयर पहुंच गया।
इस स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 232 रुपये प्रति शेयर औऱ 52 का लो लेवल 114.60 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 83 अऱब है।
कई महीनों इस शेयर का भाव 193 रुपये पर था, लेकिन साल के अंत आते-आते इसके भाव में अचानक उछाल आ गया। अब इसका रेट 210 रुपये हो गया।
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने इस साल अच्छा रिटर्न दिया है। कंपनी के स्टॉक ने इस बार छह महीने में 51 फीसदी का उछाल दर्ज किया है।
पांच साल पहले यह स्टॉक 300 रुपये पर कारोबार कर रहा था, पिछले पांच साल में 29.30 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया।
अनिल अंबानी की रिलायंस इनफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयर 2,485 रुपये में थे, लेकिन इसमें तेजी से गिरावट के बाद यह अब जाकर कुछ ठीक हुआ है।