अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले फ्लाइट्स का किराया कई इंटरनेशनल रूट से भी ज्यादा महंगा हो चुका है। कई शहरों से अयोध्या आना सिंगापुर जैसे देशों से भी महंगा हो गया है।
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले बड़ी संख्या में पर्यटक अयोध्या आने लगे हैं, जिसका असर फ्लाइट किराये पर पड़ा है
रिपोर्ट के मुताबिक, 19 जनवरी के लिए मुंबई से अयोध्या तक का टिकट चेक करने पर इंडिगो की फ्लाइट का किराया 20,700 रुपए दिखा रहा। 20 जनवरी को फ्लाइट किराया करीब 20 हजार है।
अयोध्या का किराया कई इंटरनेशनल रूट से भी ज्यादा है। 19 जनवरी को मुंबई से सिंगापुर तक एयर इंडिया की एक डाइरेक्ट फ्लाइट का किराया 10,987 रु. 19 जनवरी को बैंकॉक का 13,800 रु. है।
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है। पीएम मोदी इसका उद्घाटन कर चुके हैं। यहां अभी एयर इंडिया और इंडिगो की उड़ाने होंगी
राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अयोध्या को बिजनेस हब बनाने पर जोर है। कई कंपनियां रामनगरी में आने लगी हैं। ऐसे में संभावित डिमांड और पर्यटन बाजार को काफी उम्मीदें हैं।
हॉस्पिटलिटी से लेकर कई सेक्टर की नजर अयोध्या पर जम गई है। बिसलेरी जैसी कंपनियां अपना प्लांट लगा रही हैं। अयोध्या से कई टूरिस्ट शहर पर्यटकों के मामले में पिछड़ गए हैं।