Business News

विदेशी से ज्यादा 'देसी दारू' गटक रहे लोग,सबूत हैं बिक्री के ये आंकड़े

Image credits: Getty

2023 में घरेलू ब्रैंड्स की बिक्री 3,45,000 केस रही

शराब की बिक्री के मामले में देसी ब्रांड्स ने विदेशी को पछाड़ दिया है। पिछले साल देश में घरेलू ब्रैंड्स की बिक्री 3,45,000 केस रही।

Image credits: Getty

एक केस में होती है 9 लीटर शराब

बता दें कि एक केस में 9 लीटर शराब होती है। सिंगल माल्ट वो व्हिस्की है, जिसे एक ही डिस्टिलरी में केवल एक अनाज से बनाया जाता है।

Image credits: Getty

सिंगल माल्ट्स की बिक्री में घरेलू ब्रैंड की हिस्सेदारी 53%

कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहॉलिक बेवरेज कंपनीज (CIABC) के मुताबिक, 2023 में सिंगल माल्ट्स की कुल बिक्री में घरेलू ब्रैंड्स की हिस्सेदारी 53 फीसदी पहुंच गई।

Image credits: Getty

2023 में कुल 6,75,000 केसेज सिंगल माल्ट्स की बिक्री हुई

2023 में कुल 6,75,000 केसेज सिंगल माल्ट्स की बिक्री हुई। इनमें घरेलू ब्रांड्स की बिक्री 3,45,000 केस रही। वहीं स्कॉटिश और दूसरे विदेशी ब्रैंड्स की सेल 3,30,000 केस रही।

Image credits: Getty

2023 में घरेलू ब्रांड्स की बिक्री करीब 23 प्रतिशत बढ़ी

CIABC के डायरेक्टर जनरल विनोद गिरि के मुताबिक, 2023 में घरेलू ब्रांड्स की बिक्री करीब 23 प्रतिशत बढ़ी, जबकि इम्पोर्ट की जाने वाली शराब की बिक्री में 11% की तेजी रही।

Image credits: Getty

दिग्गज विदेशी ब्रांड्स पर भारी पड़ रहे देशी ब्रांड्स

बता दें कि Glenlivet, Macallan, Lagavulin और Talisker जैसे विदेशी ब्रांडों पर अब अमृत, पॉल जॉन, रामपुर, इंद्री और ज्ञानचंद जैसे देसी ब्रांड भारी पड़ रहे हैं।

Image credits: Getty

कई बड़ी कंपनियां लांच कर रहीं लोकल ब्रांड्स

यहां तक कि Diageo और Pernod Ricard जैसी बड़ी कंपनियां भी अब अपने लोकल ब्रांड लॉन्च कर रही हैं। Diageo ने 2022 में Godawan ब्रैंड लॉन्च किया था।

Image credits: Getty