अयोध्या राम मंदिर के लिए देश-विदेश से रामभक्तों ने दिल खोलकर दान दिया। रामभक्तों ने इस कदर दान दिया है कि उसके ब्याज से ही मंदिर का पहला तल बनकर तैयार हो जाएगा।
राम मंदिर के लिए अब तक 5,000 करोड़ रु. से ज्यादा का दान मिल चुका है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, मंदिर के समर्पण निधि अकाउंट में ही 3,200 करोड़ रु. आ चुके हैं।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, राम मंदिर निर्माण के लिए अब तक करीब 18 करोड़ रामभक्तों ने बैंक खाते में करीब 3,200 करोड़ रुपए की समर्पण निधि जमा की है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक ट्रस्ट ने बैंक खातों में आए दान के पैसे की एफडी करा दी, जिससे मिलने वाले ब्याज से ही मंदिर के वर्तमान निर्माण कार्य पूरा हो चुका है
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, राम मंदिर के लिए सबसे अधिक दान कथावाचक मोरारी बापू ने दिया है। उन्होंने 11.3 करोड़ रुपए दान दिए हैं।
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के लिए अमेरिका, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम से मोरारी बापू के अनुयायियों ने सामूहिक तौर पर अलग से 8 करोड़ रुपए का दान दिया।
अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए गुजरात के हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया ने 11 करोड़ रुपए दान में दिए, जो डायमंड कंपनी श्रीरामकृष्णा एक्सपोर्ट्स के मालिक हैं।
राम मंदिर निर्माण के लिए दान लेने की शुरुआत 14 जनवरी, 2021 को हुई। तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 5 लाख रुपए का चंदा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को चेक से दिया था।
अयोध्या में राम मंदिर के लिए सबसे पहला विदेशी चंदा अमेरिका से मिला था। अमेरिका में एक रामभक्त ने बिना नाम बताए 11 हजार रुपए मंदिर ट्रस्ट को दान में दिए थे।