Hindi

राम आएंगे तो Jobs भी लाएंगे, अयोध्या में आने वाली है नौकरियों की बहार!

Hindi

अयोध्या में इन सेक्टर्स का बोलबाला

अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के बाद यहां कई सेक्टर्स मौका देख रहे हैं। लाखों पर्यटकों के आने से हॉस्पिटैलिटी, ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर को रामनगरी में काफी बूस्ट मिलने की उम्मीद है।

Image credits: Our own
Hindi

अयोध्या में नौकरियों की बहार

अयोध्या में लाखों की संख्या में आने वाले पर्यटकों की डिमांड को पूरी करने के लिए ट्रैवल, टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में 20 हजार नई नौकरियां पैदा होने की उम्मीद हैं।

Image credits: Social media
Hindi

हर साल करीब 20-25 हजार जॉब्स

रैंडस्टैड इंडिया में स्टाफिंग और रैंडस्टैड टेक्नोलॉजीज के चीफ कमर्शियल ऑफिसर यशब गिरी का मानना है कि अयोध्या में 3-4 लाख डेली विजिटर्स देखते हुए 20-25 हजार जॉब्स जेनरेट होंगी।

Image credits: Our own
Hindi

अयोध्या में कौन-कौन सी जॉब जेनरेट होंगी

अयोध्या में परमानेंट और टेंप्रेरेरी जॉब्स जेनरेट होंगी। इनमें होटल स्टाफ, हाउसकीपिंग, फ्रंट-डेस्क मैनेजर, शेफ और मल्टीलिंगुअल टूर गाइड जैसे कई काम शामिल हैं।

Image credits: Social media
Hindi

अयोध्या ट्रैवल-टूरिज्म में कितनी नौकरियां

टीमलीज कंज्यूमर एंड ईकॉमर्स के वाइस प्रेसीडेंट बालासुब्रमण्यम ए का कहना है कि पिछले 6 महीनों में हॉस्पिटैलिटी, ट्रैवल-टूरिज्म से जुड़ी 10,000 जॉब्स, 20,000 पॉजिशंस जेनरेट हुई हैं।

Image credits: x
Hindi

2025 तक अयोध्या में इन जॉब्स की डिमांड

जानकारों के अनुसार, हॉस्पिटैलिटी मैनेजर्स, रेस्तरां-होटल कर्मचारियों, लॉजिस्टिक्स मैनेजर्स, ड्राइवर्स की हजारों नौकरियां साल के अंत या 2025 तक आने की उम्मीद हैं।

Image credits: x
Hindi

अयोध्या के पड़ोसी शहरों में भी जॉब्स की मांग

एक्सपर्ट्स का कहना है कि राम मंदिर के बाद अयोध्या में ही नहीं बल्कि पड़ोसी शहरों जैसे लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर जैसी सिटीज में होटल कंपनियां और रेस्तरां में जॉब बढ़ सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

अयोध्या में कितने लोगों के आने की उम्मीद

अनुमान के मुताबिक, अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के पहले हफ्ते में 3 लाख से 7 लाख लोगों के आने की संभावना है। ऐसा ही रहा तो भविष्य में बड़ी संख्या में मैन पॉवर की जरूरत पड़ेगी।

Image credits: Getty
Hindi

अयोध्या में मैन पॉवर की जरूरत

नोएसिस कैपिटल एडवाइजर्स के CEO नंदीवर्धन जैन के मुताबिक, अयोध्या में अगले 18 से 24 महीनों में मैनपॉवर की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। होटल कंपनियों की डिमांड और सप्लाई पर नजर है।

Image credits: Getty

6 वजहें जिनके चलते धड़ाम हुआ Stock Market, डूबी निवेशकों की गाढ़ी कमाई

अयोध्या से प्रयागराज तक,भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन कराएगी रामलला के दर्शन

शेयर बाजार में सुनामी, इन 7 शेयरों ने डुबोई निवेशकों की लुटिया

57 साल पहले ही श्रीराम के ससुराल में हो गई थी राम मंदिर की भविष्यवाणी?