ब्रोकरेज Macquarie ने अपनी रिपोर्ट में TVS मोटर को टू-व्हीलर्स स्पेस में सबसे अच्छी पोजिशन में बताया है। इसका टारगेट प्राइस 2,904 रुपए दिया है। 19 फरवरी को शेयर 2,372 रुपए पर बंद।
Image credits: Our own
Hindi
2. Hero MotoCorp Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म मैक्वरीज ने हीरो मोटोकॉर्प के शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 4,792 रुपए से घटाकर 4,292 रुपए कर दिया है। बुधवार को शेयर 3,885.75 रुपए पर बंद हुआ
Image credits: X Twitter
Hindi
3. Tata Motors Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने टाटा मोटर्स पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 826 रुपए दिया है। बुधवार, 19 फरवरी को शेयर 681 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: X Twitter
Hindi
4. Eicher Motors Share Price Target
मैक्वरीज ने आइशर मोटर्स पर न्यूट्रल रेटिंग दिया है। इसका टारगेट प्राइस 5,156 रुपए दिया है। 19 फरवरी को शेयर 4,810 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: Getty
Hindi
5. Bajaj Auto Share Price Target
Macquarie ने बजाजा ऑटो के शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 10,299 रुपए का टारगेट दिया है। बुधवार को शेयर 8,473.95 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: Trade brains
Hindi
6. Mahindra & Mahindra Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयर पर भी आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 3,643 रुपए दिया है। 19 फरवरी को शेयर 2,758.85 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: X Twitter
Hindi
7. Maruti Suzuki Share Price Target
मैक्वरीज ने देश की सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल कंपनी मारुति सुजुकी के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है।इस शेयर का टारगेट प्राइस 14,371 रुपए दिया है। बुधवार को शेयर 12,681.20 रु पर बंद
Image credits: Facebook
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।