मुकेश अंबानी का 'राजदार' है यह शख्स, जानता है हर एक सीक्रेट!
Hindi

मुकेश अंबानी का 'राजदार' है यह शख्स, जानता है हर एक सीक्रेट!

मुकेश अंबानी का बिजनेस
Hindi

मुकेश अंबानी का बिजनेस

एशिया के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी का दुनियाभर में डंका बजता है। रिलायंस तेल-गैस के अलावा कई सेक्टर में काम करती है।

Image credits: X Twitter
मुकेश अंबानी का सबसे खास आदमी
Hindi

मुकेश अंबानी का सबसे खास आदमी

मुकेश अंबानी किसी डील के लिए कहीं भी जाएं उनके साथ एक शख्स मौजूद रहता है। यहां तक कि हर डील में इस शख्स का ही हाथ होता है। रिलायंस में इस शख्स को MM के नाम से जाना जाता है।

Image credits: Getty
मुकेश अंबानी के सबसे करीबी
Hindi

मुकेश अंबानी के सबसे करीबी

मुकेश अंबानी के सबसे करीबी MM यानी मनोज मोदी माने जाते हैं। 1980 में रिलायंस ग्रुप से जुड़े और 1981 से मुकेश अंबानी इस कंपनी में आए। मुकेश और मनोज दोनों कॉलेज टाइम के फ्रेंड हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मुकेश अंबानी के जिगरी हैं मनोज मोदी

मुकेश अंबानी और मनोज मोदी मुंबई के यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी में बैचमेट थे। मनोज मोदी की फैमिली में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

लाइमलाइट से दूर रहते हैं मनोज मोदी

मनोज मोदी ने रिलायंस में काम धीरुभाई अंबानी के समय शुरू किया था। फिर मुकेश अंबानी, ईशा-आकाश और अनंत अंबानी के साथ काम कर रहे हैं, उनके करीबी होते हुए भी लाइमलाइट से दूर रहते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रिलायंस की इन डील में मनोज मोदी का हाथ

रिपोर्ट्स के अनुसार, अप्रैल 2020 में Facebook के साथ Reliance Jio की डील, हजीरा पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स, जामनगर रिफाइनरी, पहला टेलीकॉम बिजनेस जैसे प्रोजेक्ट में मनोज का ही हाथ रहा

Image credits: Social Media
Hindi

मनोज मोदी को 1,500 करोड़ का बंगला गिफ्ट

मुकेश अंबानी ने अपने दोस्त मनोज मोदी को एक आलीशान बंगला गिफ्ट किया है। जिसकी कीमत 1,500 करोड़ रुपए बताई जाती है। यह बंगला नवी मुंबई में नेपियन सी रोड पर है। इसका नाम'वृंदावन' हैं।

Image credits: Social Media

ब्रोकर बोला बेचो! सबको धता बता 1.5% उछल गया Software कंपनी का शेयर

गर्मी पड़ने से पहले खरीद लें Power Stock, पैसा बरसेगा छप्पड़फाड़!

1 लाख लगाओ, खूब कमाओ! ये 15 बिजनेस बदल देंगे आपकी किस्मत

Top Loser: इन 10 शेयरों ने चौपट किया बुधवार, कहीं के नहीं रहे निवेशक