दिल्ली में 27 साल बाद BJP के दिन बदल गए हैं। अगर आप भी शेयर बाजार में इसी तरह का रिजल्ट चाहते हैं तो एक सरकारी शेयर (PSU Stock) को अपनी पोर्टफोलियो में रख लीजिए।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल NMDC शेयर पर बुलिश है। इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस दिया है।
नवरत्न कंपनी एनएमडीसी लौह अयस्क (Iron Ore) की सबसे बड़ी उत्पादक है। मुख्य तौर से छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में माइन्स ऑपरेट और ओन करती है। क्षमता 45 MTPA से 100 MTPA लाने का प्लान है।
एनएमडीसी को दिसंबर तिमाही में 30% ग्रोथ के साथ नेट प्रॉफिट 1,944 करोड़ रुपए है। कंपनी का रेवेन्यू 21% बढ़कर 6,531 करोड़ है। EBITDA 22% ग्रोथ के साथ 2783 करोड़ रुपए है।
दिसंबर तिमाही नतीजों के अनुसार, एनएमडीसी लिमिटेड के लौह अयस्क का उत्पादन 9% उछाल के साथ 132.91 लाख टन पहुंच गया है। वहीं, सेल्स 5% ग्रोथ के साथ 119.36 लाख टन है।
शुक्रवार, 7 फरवरी को NMDC का शेयर 2.30% की तेजी के साथ 66.63 रुपए पर बंद हुआ। इस पर ब्रोकरेज फर्म नुवामा बुलिश हैं। इस पर बाय रेटिंग दी है।
नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने NMDC के शेयर का टारगेट प्राइस 85 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 30% ज्यादा है।
एनएमडीसी शेयर का 52 वीक्स हाई लेवल 95 रुपए है और 52 वीक लो लेवल 60 रुपए है, जहां शेयर 13 जनवरी को पहुंचा था।
नुवामा का कहना है कि चौथी तिमाही में कंपनी के EBITDA में 15–20% का ग्रोथ दर्ज कर सकता है। Iron Ore वॉल्यूम और प्राइस दोनों तरह से इसे सपोर्ट कर सकते हैं।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।