Hindi

दिल्ली BJP की तरह बदल जाएंगे आपके भी दिन, अगर पास है ये सरकारी शेयर!

Hindi

दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी के अच्छे दिन

दिल्ली में 27 साल बाद BJP के दिन बदल गए हैं। अगर आप भी शेयर बाजार में इसी तरह का रिजल्ट चाहते हैं तो एक सरकारी शेयर (PSU Stock) को अपनी पोर्टफोलियो में रख लीजिए।

Image credits: Social media
Hindi

PSU Stock देगा बंपर रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल NMDC शेयर पर बुलिश है। इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

NMDC Ltd क्या करती है

नवरत्न कंपनी एनएमडीसी लौह अयस्क (Iron Ore) की सबसे बड़ी उत्पादक है। मुख्य तौर से छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में माइन्स ऑपरेट और ओन करती है। क्षमता 45 MTPA से 100 MTPA लाने का प्लान है।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

एनएमडीसी लिमिटेड का रिजल्ट कैसा है

एनएमडीसी को दिसंबर तिमाही में 30% ग्रोथ के साथ नेट प्रॉफिट 1,944 करोड़ रुपए है। कंपनी का रेवेन्यू 21% बढ़कर 6,531 करोड़ है। EBITDA 22% ग्रोथ के साथ 2783 करोड़ रुपए है।

Image credits: Freepik
Hindi

Iron Ore प्रोडक्शन में उछाल

दिसंबर तिमाही नतीजों के अनुसार, एनएमडीसी लिमिटेड के लौह अयस्क का उत्पादन 9% उछाल के साथ 132.91 लाख टन पहुंच गया है। वहीं, सेल्स 5% ग्रोथ के साथ 119.36 लाख टन है।

Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi

NMDC Share Price

शुक्रवार, 7 फरवरी को NMDC का शेयर 2.30% की तेजी के साथ 66.63 रुपए पर बंद हुआ। इस पर ब्रोकरेज फर्म नुवामा बुलिश हैं। इस पर बाय रेटिंग दी है।

Image credits: Freepik
Hindi

NMDC Share Price Target

नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने NMDC के शेयर का टारगेट प्राइस 85 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 30% ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

NMDC Share High Level

एनएमडीसी शेयर का 52 वीक्स हाई लेवल 95 रुपए है और 52 वीक लो लेवल 60 रुपए है, जहां शेयर 13 जनवरी को पहुंचा था।

Image credits: Freepik
Hindi

एनएमडीसी शेयर में क्यों आएगी तेजी

नुवामा का कहना है कि चौथी तिमाही में कंपनी के EBITDA में 15–20% का ग्रोथ दर्ज कर सकता है। Iron Ore वॉल्यूम और प्राइस दोनों तरह से इसे सपोर्ट कर सकते हैं।

Image credits: Freepik@shakbuam
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@Zivlex

बुलेट की रफ्तार से भागेगा Railway का सुपरपावर स्टॉक,देगा झमाझम रिटर्न!

अथाह पैसा कमाकर देंगे ये 10 Stocks! अभी खरीदा तो बल्ले-बल्ले

अडानी बेटे की शादी में चाहकर भी नहीं कर पाए 1 काम, बोले-माफी चाहता हूं

दिल्ली वालों चूकना मत! सस्ता सोना खरीदने का BIG मौका, देखें Gold रेट