रेलवे PSU रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर में बड़ी तेजी आ सकती है। कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसका असर सोमवार को बाजार खुलने पर दिखाई दे सकता है।
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
रेल विकास निगम लिमिटेड का ऑर्डर
7 फरवरी को बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज फाइलिंग में रेल विकास निगम लिमिटेड ने बताया कि वो दक्षिण पूर्व रेलवे से 210 करोड़ रुपए के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोलीदाता बनकर उभरी है।
Image credits: Freepik@dudedsgn
Hindi
RVNL Order क्या है
कंपनी खड़गपुर-टाटानगर सेक्शन में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम 1x25 KV से 2x25 KV अपग्रेड करेगी। ये ऑर्डर 210,78,31,572.19 रुपए का है। कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट 24 महीने यानी 2 साल का होगा
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
RVNL का 1 हफ्ते में दूसरा ऑर्डर
इसी हफ्ते RVNL को एक और बड़ा ऑर्डर मिला है। 4 फरवरी को कंपनी को स्ट कोस्ट रेलवे से 404.4 करोड़ का ऑर्डर दिया है, जिसमें 30 महीने में टिकरी और भालुमास्का स्टेशनों का काम करना है।
Image credits: Freepik
Hindi
RVNL Share Price
रेलवे के सरकारी स्टॉक RVNL का शेयर शुक्रवार, 7 फरवरी को 2% गिरकर 395 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। यह शेयर अभी अपने हाई लेवल से करीब 39% नीचे चल रहा है।
Image credits: Pexels
Hindi
RVNL Share Performance
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर ने पिछले एक साल में 41%, दो साल में 450% और तीन साल में 1034% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। नए ऑर्डर्स के बाद शेयर रफ्तार पकड़ सकते हैं।
Image credits: Pexels
Hindi
RVNL Share High Level
रेलवे पीएसयू स्टॉक RVNL का 52 वीक हाई लेवल 647 रुपए है, जहां शेयर 15 जुलाई 2024 को पहुंचा था। वहीं, इसका 52 वीक लो लेवल 213 रुपए है।
Image credits: Pexels
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।