Business News

Budget 2024: 10 लाख तक की कमाई पर मिल सकता है Tax छूट का फायदा

Image credits: freepik

जुलाई के तीसरे हफ्ते में आ सकता है पूर्ण बजट

वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट जुलाई के तीसरे हफ्ते में आ सकता है। इस बार बजट में टैक्सपेयर्स और मिडिल क्लास को राहत मिलने की उम्मीद है।

Image credits: FREEPIK

10 लाख तक की इनकम वालों को मिल सकता है TAX छूट का लाभ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, थर्ड टर्म के पहले बजट में मोदी सरकार 10 लाख तक की सालाना इनकम वालों को टैक्स छूट का लाभ दे सकती है।

Image credits: FREEPIK

इनकम टैक्स स्लैब में भी बदलाव की तैयारी

सरकार इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव करने की प्लानिंग भी कर रही है। बता दें कि चुनावी वर्ष होने की वजह से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया था।

Image credits: FREEPIK

टैक्सपेयर्स और मिडिल क्लास को मिल सकती है राहत

हालांकि, फरवरी में इनकम टैक्स से जुड़ी कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई थी। ऐसे में अब पूर्ण बजट के दौरान सरकार टैक्सपेयर्स और मिडिल क्लास को राहत दे सकती है।

Image credits: FREEPIK

5 लाख हो सकती है Tax छूट की लिमिट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार बजट में इनकम टैक्स छूट की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर सकती है। हालांकि, ये बदलाव सिर्फ New Tax Regime के तहत रिटर्न फाइल करने वालों पर लागू होगा।

Image credits: FREEPIK

हायर क्लास सैलरी वालों के लिए स्लैब में बदलाव

इसके अलावा सरकार 15 से 17 लाख रुपए सालाना इनकम वालों के लिए इनकम टैक्स की दरें कम करने पर भी विचार कर रही है। सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग न्यू टैक्स रिजीम में आएं।

Image credits: FREEPIK

New Tax Regime में 7.5 लाख तक की इनकम होती है टैक्स फ्री

न्यू टैक्‍स रिजीम के तहत सरकार 7 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर आयकर छूट देती है। इसके अलावा 50 हजार का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी मिलता है। यानी 7.5 लाख तक की इनकम फ्री होती है।

Image credits: freepik

ओल्‍ड टैक्‍स रिजीम में साढ़े 5 लाख तक की इनकम होती है टैक्स फ्री

वहीं, ओल्‍ड टैक्‍स रिजीम के तहत 5 लाख तक की सालाना कमाई पर कोई Tax नहीं देना होता है। इसमें भी 50 हजार रुपये के स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन का फायदा मिलता है।

Image credits: freepik

New Tax Regime में ऐसा है टैक्स स्लैब

New Tax रिजीम में सालाना 0-3 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगता। 3 से 6 लाख पर 5%, 6 से 9 लाख तक 10%, 9 से 12 लाख पर 15%, 12 से 15 पर 20% और 15 लाख से ऊपर 30% Tax लगता है।

Image credits: FREEPIK