स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की स्पेशल FD स्कीम अमृत कलश योजना में निवेश के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं। फिलहाल इसमें निवेश की डेडलाइन 30 जून, 2024 है।
SBI की स्पेशल FD स्कीम अमृत कलश योजना 400 दिन में मैच्योर होगी। इसमें रेगुलर ग्राहकों को 7.10% जबकि सीनियर सिटिजंस को 7.60% तक ब्याज दिया जा रहा है।
अगर कोई रेगुलर कस्टमर इस स्कीम में 5 लाख रुपए लगाता है तो उसे 7.10% के हिसाब से 400 दिन में कुल रकम 5,39,612 रुपये मिलेगी। यानी 13 महीने में 39,612 रुपये ब्याज मिलेगा।
वहीं, अगर कोई सीनियर सिटिजन इसमें निवेश करता है तो उसे 7.60% की ब्याज दर से 5 लाख के निवेश पर 400 दिनों में 5,42,490 रुपये मिलेंगे। यानी उसे 42,490 रुपये की कमाई होगी।
SBI की अमृत कलश एफडी में निवेशक अधिकतम 2 करोड़ रुपये तक का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। इसमें आप चाहें तो ब्याज का पैसा मंथली, तिमाही, छमाही या फिर सालाना आधार पर ले सकते हैं।
अमृत कलश योजना में अगर कोई ग्राहक मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालता है तो उसे लागू ब्याज दर में आधा से 1 प्रतिशत की कटौती की जाएगी।
SBI की अमृत कलश योजना में आप चाहें तो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से निवेश कर सकते हैं। SBI की अमृत कलश योजना को मई, 2020 में लॉन्च किया गया था।
ऑनलाइन निवेश के लिए नेटबैंकिंग या फिर SBI के YONO ऐप के जरिए आप इसमें पैसा लगा सकते हैं।