Budget : ₹25,000 हो सकती है मिनिमम बेसिक सैलरी, जानें आपका कितना फायदा
Business News Jul 10 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
मिनिमम बेसिक सैलरी बढ़ सकती है
केंद्र सरकार EPF में योगदान के लिए मिनिमम बेसिक सैलरी लिमिट बढ़ा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 15,000 रुपए से 25,000 रुपए किया जा सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
कब होगा ऐलान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रम और रोजगार मंत्रालय ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। 23 जुलाई को पेश होने वाले बजट में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण इसका ऐलान कर सकती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
10 साल बाद बदल सकता है नियम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्मचारियों का सामाजिक सुरक्षा दायरा बढ़ाने 10 साल बाद नियमों में बदलाव की तैयारी है। 1 सितंबर 2014 को बेसिक सैलरी 6,500 रुपए से 15,000 रुपए की गई थी।
Image credits: Getty
Hindi
बेसिक सैलरी क्यों बढ़ सकती है
ESIC में सैलरी लिमिट बेसिक सैलरी से ज्यादा है। वहां 2017 से ही 21,000 रुपए मैक्सिमम सैलरी लिमिट है। सरकार दो सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की सैलरी समान कर सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
अभी क्या है नियम
अभी कर्मचारी-कंपनी दोनों EPF में 12-12% का समान योगदान करते हैं। कर्मचारी का पूरा पैसा पीएफ में और कंपनी के योगदान का 8.33% कर्मचारी पेंशन योजना और 3.67% PF में जमा होता है।
Image credits: Getty
Hindi
अभी पेंशन फंड में कितना पैसा जमा होता है
वर्तमान में बेसिक पे लिमिट 15,000 रुपए होने पर कर्मचारी और कंपनी दोनों का योगदान 1,800-1,800 रुपए है। कंपनी के योगदान में से कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में 1,250 रुपए जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
बेसिक सैलरी बढ़ने से क्या फायदा होगा
बेसिक सैलरी 15 हजार से 25 हजार रुपए होने पर कर्मचारी और कंपनी का योगदान 3,000 रुपए हो जाएगा। तब कंपनी के योगदान में से 2082.5 रुपए पेंशन और बाकी 917.5 रुपए पीएफ में जाएगा।