भारत के PM नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद मालदीव सांसद की पोस्ट पर हुए विवाद के बीच कई ट्रैवल कंपनियों ने मालदीव की बुकिंग बंद कर दी है।
दूसरी ओर घरेलू ट्रैवल एजेंसियां ग्राहकों को लक्षद्वीप यात्रा के लिए बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। Make My Trip लक्षद्वीप की फ्लाइट पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
मेक माय ट्रिप की ओर से बताया गया है कि लक्षद्वीप में PM मोदी की विजिट के बाद से उसकी साइट पर लक्षद्वीप के टूरिस्ट स्पॉट्स की सर्च में 3400 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
बता दें कि मालदीव के मंत्रियों द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ किए गए कमेंट के बाद से ही सोशल मीडिया पर #BycottMaldives कैंपेन ट्रेंड कर रहा है।
#BycottMaldives कैंपेन में न सिर्फ आम जनता बल्कि बॉलीवुड भी मालदीव्स का विरोध कर रहा है। वीरेन्द्र सहवाग, अमिताभ बच्चन, कंगना रनोट, सलमान खान, अक्षय कुमार ने भी विरोध जताया है।
#BycottMaldives कैंपेन के तहत भारतीयों ने मालदीव की करीब 8 हजार से ज्यादा होटल बुकिंग और 2500 फ्लाइट कैंसिल कर दी हैं।
EaseMyTrip ने तो मालदीव्स के लिए कोई भी बुकिंग लेने से मना कर दिया है। उनकी ओर से कहा गया है कि वे लक्षद्वीप और अयोध्या को इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के रूप में देखना चाहते हैं।
भारतीय टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर्स का दावा है कि मालदीव के लिए लोगों द्वारा कोई नई इंक्वायरी नहीं की जा रही है, बल्कि इसके उलट बड़ी संख्या में लोग मालदीव की बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं।