Hindi

जानें कैसे बना है सूर्य, कितनी इसकी उम्र, इसके अंदर क्या है?

Hindi

आदित्य L1 सूर्य के बारें में क्या अध्ययन करेगा

सूर्य के ऊपरी हिस्सों क्रोमोस्फियर, फोटोस्फियर और कोरोना, सौर ज्वाला, सौर पवन, कोरोनल मास इजेक्शन जैसी प्रक्रियाओं का अध्ययन आदित्य एल 1 करेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

सूर्य क्या है?

सूर्य एक G श्रेणी का तारा है, जिसके अंदर प्रमुख तौर पर हीलियम और हाइड्रोजन गैस भरी है। गुरुत्वाकर्षण बल के कारण यै गैसें सूर्य के अंदर रहती हैं और ऊर्जा पैदा करती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

सूर्य की उम्र कितनी है?

सूर्य की उम्र करीब 4.5 अरब साल बताई जाती है। हाइड्रोजन और हिलियम सूर्य के अंदर एक विशाल परमाणु संयंत्र की तरह ऊर्जा पैदा करती रहती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

सूर्य कैसे बना है?

सूर्य के केंद्र में क्रोड़ होता है जो उसकी त्रिज्या का 25% है। सूर्य का बहरी हिस्सा क्वेक्टिव जोन 30% और बीच का 45% हिस्सा रेडिएटिव जोन कहलाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

सूर्य का कौन सा हिस्सा हमें दिखता है?

सूरज का वो हिस्सा जो हमें दिखता है, उसे फोटोस्फियर कहते हैं। करोड़ो मील लंबी एक बाहरी परत को कोरोना कहते हैं। फोटोस्फियर का सबसे गर्म हिस्सा क्रोमोस्फियर कहलाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्रोमोस्फियर का टेंपरेचर कितना होता है

फोटोस्फियर से ठीक ऊपर 2,000 KM चौड़ी क्रोमोस्फियर की परत है, जिसका तापमान 10,000 केल्विन तक होता है। लपटों के तौर पर निकलने वाली गैसों को स्पाइकल्स कहते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

सूर्य के कितना अंदर तक हम देख सकते हैं?

सूर्य के सबसे अंदर का वह हिस्सा जिसे हम देख सकते हैं फोटोस्फियर कहलाता है। यहीं तक का हिस्सा हमें नजर आता है। इससे अंदर का हिस्सा हमें नहीं दिखाई पड़ता है।

Image credits: Freepik
Hindi

सूर्य के बाहरी हिस्से का तापमान कितना है?

सूर्य की सतह यानी फोटोस्फियर 300 से 400 किलोमीटर का बड़ा क्षेत्र है। इस क्षेत्र का तापमान 5,800 केल्विन यानी 5526.85 डिग्री सेल्सियस तक होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

सूर्य का आखिरी हिस्सा क्या है

सूर्य का आखिरी हिस्सा कोरोना कहलाता है। इसकी चौड़ाई लाखों किलोमीटर में है। सूर्य के चुंबकत्व की वजह से इसका औसत तापमान 20 लाख केल्विन तक पहुंच जाता है।

Image Credits: Freepik