Henley Passport Index के मुताबिक, सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया में सबसे मजबूत है। पहले जापान का पासपोर्ट सबसे पावरफुल था।
सबसे स्ट्रॉन्ग पासपोर्ट की लिस्ट में दूसरे नंबर पर जर्मनी, इटली और स्पेन हैं। सिंगापुर के बाद इन देशों का पासपोर्ट सबसे ज्यादा शक्तिशाली है।
5 साल से टॉप पर रहने वाला जापान 189 देशों में तीसरे नंबर पर आ गया है। फ्रांस, ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, स्वीडन, लक्जमबर्ग, साउथ कोरिया भी इसी रैंक पर हैं।
अमेरिका जो अब तक सबसे पावरफुल देश माना जाता है, उसका पासपोर्ट 8वें नंबर पर है। ब्रेक्सिट मंदी के बाद यूके 6वें से चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
पिछले साल के मुकाबले भारत की रैंकिंग मजबूत हुई है। इंडियन 57 देशों में बिना वीजा जा सकते हैं। इंडियन पासपोर्ट दुनिया में 80वें नंबर पर है।
सबसे कमजोर पासपोर्ट में निचले रैंक पर यमन 99वें, पाकिस्तान 100वें, सीरिया 101वें और इराक 102वें नंबर पर है।
इस इंडेक्स में अफगानिस्तान सबसे निचले रैंक पर है। यहां का पासपोर्ट सबसे कमजोर है। इसका स्कोर 27 है।
नीता अंबानी ने होनेवाली बहू राधिका को दिया एक खास गिफ्ट, जानें खाासियत
HDFC दुनिया का 7वां सबसे बड़ा बैंक, जानें वर्ल्ड के टॉप-10 अमीर Bank
300 Cr में आलिया भट्ट की कंपनी खरीद रहीं ईशा अंबानी, जानें क्यों?
ये है भारत का सबसे महंगा कुत्ता, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले 400 CAR