Hindi

सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया में सबसे मजबूत, जानें इंडिया की Rank

Hindi

दुनिया में सबसे स्ट्रॉन्ग पासपोर्ट

Henley Passport Index के मुताबिक, सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया में सबसे मजबूत है। पहले जापान का पासपोर्ट सबसे पावरफुल था।

Image credits: Freepik
Hindi

सबसे मजबूत पासपोर्ट में दूसरा नंबर

सबसे स्ट्रॉन्ग पासपोर्ट की लिस्ट में दूसरे नंबर पर जर्मनी, इटली और स्पेन हैं। सिंगापुर के बाद इन देशों का पासपोर्ट सबसे ज्यादा शक्तिशाली है।

Image credits: Pexels
Hindi

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में जापान की रैंक

5 साल से टॉप पर रहने वाला जापान 189 देशों में तीसरे नंबर पर आ गया है। फ्रांस, ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, स्वीडन, लक्जमबर्ग, साउथ कोरिया भी इसी रैंक पर हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

अमेरिका का पासपोर्ट कितना पावरफुल

अमेरिका जो अब तक सबसे पावरफुल देश माना जाता है, उसका पासपोर्ट 8वें नंबर पर है। ब्रेक्सिट मंदी के बाद यूके 6वें से चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

इंडियन पासपोर्ट की रैंक

पिछले साल के मुकाबले भारत की रैंकिंग मजबूत हुई है। इंडियन 57 देशों में बिना वीजा जा सकते हैं। इंडियन पासपोर्ट दुनिया में 80वें नंबर पर है।

Image credits: Pexels
Hindi

पाकिस्तान के पासपोर्ट की रैंक

सबसे कमजोर पासपोर्ट में निचले रैंक पर यमन 99वें, पाकिस्तान 100वें, सीरिया 101वें और इराक 102वें नंबर पर है।

Image credits: Freepik
Hindi

सबसे कमजोर पासपोर्ट किस देश का है

इस इंडेक्स में अफगानिस्तान सबसे निचले रैंक पर है। यहां का पासपोर्ट सबसे कमजोर है। इसका स्कोर 27 है।

Image Credits: Freepik