अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार बैठा चीन, पहुंचा बर्बादी की कगार पर !
Hindi

अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार बैठा चीन, पहुंचा बर्बादी की कगार पर !

चीन का खस्ता हालत
Hindi

चीन का खस्ता हालत

दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश चीन की आर्थिक हालत खराब है। जानकारों के मुताबिक, 2023 में शुरू हुई अर्थव्यवस्था में गिरावट 2024 में भी जारी है और सुधार की उम्मीद न के बराबर।

Image credits: Getty
चीन की खराब अर्थव्यवस्था का असर
Hindi

चीन की खराब अर्थव्यवस्था का असर

विशेषज्ञों के मुताबिक, चीन की खराब अर्थव्यवस्था की वजह से कई मल्टीनेशनल कंपनियों और कर्मचारियों पर पड़ सकता है। इन कंपनियों के प्रोडक्ट्स करोड़ों लोग यूज करते हैं, जो प्रभावित होगी

Image credits: Getty
चीन की खराब अर्थव्यवस्था का कारण
Hindi

चीन की खराब अर्थव्यवस्था का कारण

चीन की खराब अर्थव्यवस्था का कारण धीमी विकास दर, कम विदेशी निवेश, कमजोर मुद्रा, कमजोर निर्यात, रिकॉर्ड बेरोजगारी और रियल एस्टेट का संकट है।

Image credits: freepik
Hindi

चीन की अर्थव्यवस्था पर संकट क्यों

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, चीन का फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर पर ज्यादा रहा है। आबादी से ज्यादा वहां घर है। पहले लोगों ने ज्यादा कीमत पर घर खरीदा। अब रियल एस्टेट में गिरावट से इकोनॉमी गिरी है

Image credits: freepik
Hindi

खर्च कम बचत पर ज्यादा ध्यान

विशेषज्ञों के मुताबिक, चीन में लोगों ने प्रॉपर्टी में पैसा लगाया, लॉकडाउन से वैल्यू कम हुई, लोगों की सैलरी घटी। भविष्य में अनिश्चितता के डर से लोग बचत पर फोकस और खर्च कम कर रहे हैं

Image credits: Social media
Hindi

चीन में कितने लोग नहीं लौटा पा रहे कर्ज

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन में करीब 30 करोड़ लोग कर्ज नहीं लौटा पा रहे हैं। चीन की एक रिपोर्ट में दावा किया है कि 40 करोड़ मिडिल क्लास लोग खर्च करने से बच रहे हैंष

Image credits: freepik
Hindi

चीन में कितने लोग बेरोजगार हैं

जून 2023 की रिपोर्ट, चीन में युवा बेरोजगारी दर 21.3% है यानी करीब 3.62 करोड़ युवा बेरोजगार हैं। इनमें 16-24 उम्र वालों युवा हैं। अनुमान है कि बेरोजगारी दर अबी करीब 40% हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

चीन की सरकार क्या कर रही है

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने विदेशी निवेशकों को भरोसा दिया कि 'आने वाले 1 दशक में चीन में मिडिल क्लास की आबादी दोगुनी 80 करोड़ हो जाएगी, ऐसे में खपत का मोमेंटम काफी मजबूत है।'

Image credits: Getty
Hindi

अर्थव्यवस्था पर जनसंख्या का असर

2 साल में चीन की कामकाजी आबादी कम हुई है। विशेषत्रों के अनुसार, जनसंख्या में कमी से विकास दर सालाना 1.3% कम हो सकता है। उत्पादकता बढ़ाकर नुकसान रोका जा सकता है लेकिन

Image credits: Freepik

KYC Rules : अब बिना मल्टीलेवल वैरिफिकेशन के नहीं खुलेगा बैंक अकाउंट !

यहां मरने के बाद क्यों जलाए जाते हैं नोट, वजह चौंकाने वाली

ये हैं भारत के 10 धनकुबेर, जानें कौन कितनी दौलत का मालिक?

बहू Aishwarya से भी सुंदर दिखने लगी अमिताभ की पोती,कहां दिखीं मां-बेटी