जानें कौन सा जूता पहनते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, कितनी है कीमत
Hindi

जानें कौन सा जूता पहनते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, कितनी है कीमत

अमेरिकी राष्ट्रपति का अलग ही स्टाइल
Hindi

अमेरिकी राष्ट्रपति का अलग ही स्टाइल

जो बाइडेन अमेरिका के 8वें राष्ट्रपति हैं तो भारत आ रहे हैं। बाइडेन को फैशन में काफी दिलचस्पी है। उन्हें लग्जरी चीजों का शौक है। कपड़ों और जूतों का उनका अलग ही स्टाइल है।

Image credits: Getty
जो बाइडेन का शूज कलेक्शन
Hindi

जो बाइडेन का शूज कलेक्शन

कुछ दिन पहले बाइडेन बिना मोजे के जूता पहने नजर आए थे। फॉर्मल ड्रेस में स्पोर्ट्स शू पहने हुए थे। उनके पास अलग-अलग किस्म के जूतों का कलेक्शन हैं। अक्सर फॉर्मल शूज में नजर आते हैं।

Image credits: Getty
कौन से जूते पहनते हैं जो बाइडेन
Hindi

कौन से जूते पहनते हैं जो बाइडेन

यूके की अंग्रेजी वेबसाइट इंडिपेंडेंट के मुताबिक, बाइडेन ने फॉर्मल ड्रेस पर जो जूते पहने हुए थे, वह पुरुषों के Skechers Slip in Ultra Flex 3.0 के थे।

Image credits: Getty
Hindi

बाइडेन के जूते की कीमत कितनी है

जिस फॉर्मल स्केचर्स को जो बाइडेन ने पहना था, उसकी कीमत 90 डॉलर यानी करीब 7,000 रुपए हैं। अक्सर वे इस जूते में नजर आते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

किस मैटेरियल से बनता है जो बाइडेन का शूज

बाइडेन के शूज जैसे लो-कट जूते आसानी से फिट होने के लिए हाथों से डिजाइन किए जाते हैं। ये 100% शुद्ध वेगन मटेरियल से बनाए जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जो बाइडेन के जूतों की खासियत

जो बाइडेन जिस तरह के जूते पहनते हैं उनके ऊपरी हिस्सों से हवा पास कराने के लिए जाल टाइप से बूना रहता है। सबसे खास बात कि इन जूतों को मशीन से भी धो सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिकी राष्ट्रपति को पसंद है फैशन

अपने स्टाइल और फैशन को लेकर अक्र जो बाइडेन की चर्चा होती है। फिट दिखने के लिए वे अक्सर कंफर्टेबल कपड़े और शूज पहनना पसंद करते हैं।

Image credits: Getty

जानें कौन बनाता है जो बाइडेन का सूट, कीमत इतनी कि घूम आएंगे विदेश

G20 Summit: अस्पताल, ऑफिस, सुइट, जानें कितना हाईटेक जो बाइडेन का विमान

लगातार दूसरे दिन टूटा सोना, जानें 7 सितंबर आपके शहर में गोल्ड का भाव

G20 Summit: बाइडेन के लिए अमेरिका से आ रही ये खास CAR, जानें खूबियां