अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन दिल्ली के पालम एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेंगे। उनके साथ उनका डिप्लोमेटिक पासपोर्ट होगा। जिसे बकायदा चेक किया जाएगा।
विदेश यात्राओं में अमेरिकी राष्ट्रपति को पासपोर्ट रखना होता है। सभी देशों को राष्ट्राध्यक्षों को पासपोर्ट साथ रखना होता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति, उनकी फैमिली, कुछ शीर्ष अधिकारी और राजनयिक को जो पासपोर्ट मिलता है, उसका कवर काला होता है। उन्हें पासपोर्ट शुल्क नहीं देना पड़ता।
अगर अमेरिकी राष्टपति अपना पासपोर्ट भूल जाएं या कहीं खो जाए तो अमेरिकी विदेश विभाग उन्हें ई पासपोर्ट जारी करता है। हालांकि, उनके साथ ई पासपोर्ट और हार्ड कॉपी रहती है।
राष्ट्रपति की विदेश यात्रा के दौरान विदेश विभाग की टीम कागजी काम को देखती है। यही टीम राष्ट्रपति का पासपोर्ट अपने पास रखती है।
मेजबान देश के एयरपोर्ट पर अधिकारी और कर्मचारी अमेरिकी विदेश विभाग की टीम से राष्ट्रपति और अन्य पासपोर्ट लेती है. इस पर मुहर लगाई जाती है।
हां, जब अमेरिकी राष्ट्रपति भारत से वापस लौटेंगे तो उनका और उनकी टीम का पासपोर्ट फिर से जांच प्रक्रिया से ही गुजरेगा।