Hindi

DIWALI SPECIAL STOCKS : लाइफ हो जाएगी सेट, दिवाली पर खरीद लें 15 शेयर!

Hindi

1. Ashoka Buildcon Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने अशोका बिल्डकॉन में निवेश की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 290 रुपए दिया है। 31 अक्टूबर को शेयर 246.41 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

2. Apl Apollo Tubes Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म IDBI कैपिटल ने एपीएल अपोलो में निवेश की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,964 रुपए बताया है। 31 अक्टूबर को शेयर 1,490 पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. ABB Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर की एबीबी शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 12,300 रुपए बताया है, जो अभी 7,443.30 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

4. NALCO Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल की नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड यानी नाल्को में निवेश की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 264 रुपए दिया है, जो अभी 222.45 रुपए पर है।

Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi

5. KPIT Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर की केपीआईटी के शेयर में पैसे लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,500 रुपए दिया है। 31 अक्टूबर को शेयर 1,414.50 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@urwanoor526
Hindi

6. Eris Lifesciences Share Price Target

ब्रोकरेज हाउस Centrum Broking ने दिवाली के लिहाज से हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी Eris Lifesciences में खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,615 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

7. Jyoti Resins Share Price Target

Centrum Broking ने रेजिन्स और एडहेसिव बनाने वाली कंपनी Jyoti Resins में खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,930 रुपए दिया है। FY22 से कंपनी कर्ज मुक्त है।

Image credits: Freepik
Hindi

8. IRB Infra Share Price Target

Centrum Broking ने इंफ्रा स्पेस की कंपनी IRB Infrastructure में दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 72 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से 35% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

9. Macrotech Developers Share Price Target

Centrum ब्रोकिंग ने Macrotech Developers में खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,368 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 17 परसेंट ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

10. MAX Health Care Share Price Target

Centrum ब्रोकिंग ने मैक्स हेल्थकेयर शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,085 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

11. BEL Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने मुहूर्त ट्रेडिंग पिक्स में 2-4 हफ्तों के लिए Bharat Electronics के शेयर को चुना है। इसका पहला टारगेट 308 रुपए और दूसरा 328 रुपए, स्टॉपलॉस 267 रु दिया है।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

12. Bank of Baroda Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने बैंक ऑफ बड़ौदा को 2-4 हफ्तों के लिए पोजिशनल पिक बनाया है। इस शेयर का पहला टारगेट 273 रुपए और दूसरा टारगेट 285 रुपए, स्टॉपलॉस 236 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

13. Ultratech Cement Share Price Target

अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर को भी शेयरखान ने 2 से 4 हफ्ते के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 11,577 रुपए और दूसरा टारगेट 11,887 रुपए दिया है। स्टॉपलॉस 10,650 रु रखना है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

14. Bajaj Finserv Share Price Target

शेयरखान ने बजाज फिन्जर्व के लिए 2-4 हफ्तों के लिए पहला टारगेट 1,903 रुपए और दूसरा टारगेट 2,029 रुपए दिया है। इसका स्टॉपलॉस 1,670 रुपए रखना है।

Image credits: Freepik@shahingraphics
Hindi

15. TCS Share Price Target

शेयरखान ने TCS के शेयर को 2-4 हफ्ते के लिए पोजिशनल पिक बनाया है। इस शेयर का पहला टारगेट प्राइस 4,285 रुपए और दूसरा टारगेट 4,364 रुपए दिया है। स्टॉपलॉस 3,950 रुपए रखना है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@DoYoNo