आईटी कंपनी विप्रो ने MICROSOFT & SAP के साथ डील साइन की है। आज इस कंपनी के शेयर उछाल मार सकते हैं। बुधवार को शेयर तेजी के साथ 566.50 रुपए पर बंद हुए।
अडानी पावर के शेयर ने महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के साथ पावर सप्लाई डील की है। बुधवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी।
L&T ने Q2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही की तुलना में 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 3,223 करोड़ से बढ़कर 3,395.3 करोड़ हो गया है
टाटा पावर ने भी Q2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही की तुलना में 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 875.5 करोड़ से बढ़कर 926.5 करोड़ हो गया है।
DCM Shriram का मुनाफा Q2 में 32.2 करोड़ रुपए से बढ़कर 63 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है, जो करीब 96% तक की बढ़त है। कंपनी की आय 2,825.4 करोड़ से बढ़कर 3,130.1 करोड़ हो गया है।
Karur Vysya बैंक ने बताया कि केयर ने 12,000 करोड़ रुपए के शॉर्ट टर्म एफडी को केयर ए 1 प्लस और एफडी को केयर डबल ए स्टेबल की रेटिंग दी है। आज शेयर में एक्शन दिख सकता है।
Automotive Axles का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 45 करोड़ रुपए से घटकर 36 करोड़ रुपए पर आ गया है। इसमें साल दर साल के आधार पर 20% की गिरावट आई है। कंपनी की आय भी घटी है।
Biocon का Q2 का मुनाफा 172 करोड़ रुपए से घटकर 27.1 करोड़ रुपए पर आ गया है। हालांकि, कंपनी की आय इस दौरान 3,462 करोड़ से बढ़कर 3,590.4 करोड़ पर पहुंच गई है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।