Hindi

Today Stocks : आज दिवाली पर इन 2 शेयर से रहें दूर, 5 देंगे गुड न्यूज!

Hindi

1. Wipro Share

आईटी कंपनी विप्रो ने MICROSOFT & SAP के साथ डील साइन की है। आज इस कंपनी के शेयर उछाल मार सकते हैं। बुधवार को शेयर तेजी के साथ 566.50 रुपए पर बंद हुए।

Image credits: Freepik@KimSunHo
Hindi

2. Adani Power Share

अडानी पावर के शेयर ने महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के साथ पावर सप्लाई डील की है। बुधवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी।

Image credits: Freepik
Hindi

3. L&T Share

L&T ने Q2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही की तुलना में 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 3,223 करोड़ से बढ़कर 3,395.3 करोड़ हो गया है

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

4. Tata Power Share

टाटा पावर ने भी Q2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही की तुलना में 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 875.5 करोड़ से बढ़कर 926.5 करोड़ हो गया है।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

5. DCM Shriram Share

DCM Shriram का मुनाफा Q2 में 32.2 करोड़ रुपए से बढ़कर 63 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है, जो करीब 96% तक की बढ़त है। कंपनी की आय 2,825.4 करोड़ से बढ़कर 3,130.1 करोड़ हो गया है।

Image credits: Freepik@shakbuam
Hindi

6. Karur Vysya Bank Share

Karur Vysya बैंक ने बताया कि केयर ने 12,000 करोड़ रुपए के शॉर्ट टर्म एफडी को केयर ए 1 प्लस और एफडी को केयर डबल ए स्टेबल की रेटिंग दी है। आज शेयर में एक्शन दिख सकता है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

6. Automotive Axles Share

Automotive Axles का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 45 करोड़ रुपए से घटकर 36 करोड़ रुपए पर आ गया है। इसमें साल दर साल के आधार पर 20% की गिरावट आई है। कंपनी की आय भी घटी है।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

7. Biocon Share

Biocon का Q2 का मुनाफा 172 करोड़ रुपए से घटकर 27.1 करोड़ रुपए पर आ गया है। हालांकि, कंपनी की आय इस दौरान 3,462 करोड़ से बढ़कर 3,590.4 करोड़ पर पहुंच गई है।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

कुबेर का खजाना हैं 10 STOCKS...मुहूर्त ट्रेडिंग में झमाझम बरसेगा पैसा!

दिवाली की अगली सुबह बदल जाएंगे कई नियम, आप पर होगा सीधा असर

खुल जाएंगे तरक्की के द्वार, इस Diwali खरीदकर 1 साल रख लें 10 Stocks!

Gold Price: छोटी दिवाली पर बढ़ी सोने की चमक, आज इतना महंगा हुआ गोल्ड