टाटा मोटर्स पर ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर बुलिश हैं। मुहूर्त ट्रेडिंग में खरीदारी के लिए इस शेयर को चुना है। इसका टारगेट प्राइस 1,225 रुपए दिया है, मौजूदा भाव से 39% ज्यादा है।
प्रभुदास लीलाधर कैपिटल ने ABB शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 12,300 रुपए दिया है। इस शेयर से 61% का रिटर्न मिल सकता है। अभी शेयर 7,458.10 रु पर है।
प्रभुदास लीलाधर कैपिटल ने BEL शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 426 रुपए दिया है। इस शेयर में करीब 57% का रिटर्न मिल सकता है। अभी शेयर 287.95 रु है।
मुहूर्त ट्रेडिंग में खरीदारी के लिए अगला शेयर BHEL का चुना है। इसका टारगेट प्राइस 390 रुपए दिया है। इस शेयर से करीब 72% का रिटर्न मिल सकता है। अभी शेयर 236.10 रुपए है।
इस लिस्ट में अगला शेयर कोल इंडिया का है। ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने एक साल के लिए इसका टारगेट प्राइस 690 रुपए दिया है। इस शेयर से 45% का रिटर्न मिल सकता है।
प्रभुदास लीलाधर कैपिटल ने एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयर में बाय की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 740 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है, जो करीब 58% की तेजी दे सकता है।
ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर कैपिटल ने मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए GMDC के शेयर लेने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 544 रुपए दिया है। अभी शेयर 367.90 रुपए है।
प्रभुदास लीलाधार ने गार्डन रीच शिपबिल्डर्स शेयर को भी मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए चुना है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,770 रुपए दिया है। अभी शेयर 1,606 रुपए पर है।
मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए प्रभुदास लीलाधर ने HSCL के शेयर को चुना है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 900 रुपए दिया है। इस शेयर से 57% रिटर्न मिल सकता है। अभी शेयर 566 रुपए पर हैं।
प्रभुदास लीलाधर ने एनटीपीसी शेयर को भी मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए चुना है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 590 रुपए दिया है। मतलब 43% का रिटर्न मिल सकता है। अभी शेयर 408.50 रुपए पर है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।